• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-12 08:47:31    
प्रसिद्ध संगीतकार श्री छी जेन बो की कहानी और उन द्वारा रचे गये गीत

cri

आज के लेख में आप को चीन के प्रसिद्ध संगीतकार श्री छी जेन बो और उन द्वारा रचे गये कुछ गीतों का परिचय किया जाएगा । सब से पहले आप सुनिये" चीनी बच्चा "नामक गीत।

गीत---चीनी बच्चा

यह है श्री छी जेन बो द्वारा रचा गया गीत चीनी बच्चा नामक गीत । गीत की मधुर धुन उत्तर पूर्व चीन के लोक गीतों की शैली पर आधारित है। वर्ष 1997 में यह गीत चीनी केंद्रीय टीवी पर प्रस्तुत वसंत त्योहार राष्ट्रीय समारोह में गाया गया, जो तुरंत ही चीन में बहुत लोकप्रिय हो गया । इसलिये यह गीत श्री छी जेन बो का प्रतिनिधित्व रखने वाली रचना बन गया ।

गीत के बोल इस प्रकार हैः

चीनी भाषा सदा सदैव मेरी सब से पसंदीदा बोली है

बोलचाल में मैं हमेशा कुशल और विश्वसनीय निकलती हूं

चीनी लिपि सदा सदैव मेरी सब से पसंदीदा अक्षर है

गुरू से सीख कर मैं हमेशा लिखते हुए नहीं अघाती हूं

मां की गोद सदा सदैव मेरा सब से बड़ा आकर्षण है

मां की याद हमेशा मेरे जेहन में बन्द रहती है

दूर दूर जहां भी मैं जाती हूं ,

वहां मेरी मातृभूमि हमेशा मुझे बुलावा देती है ।

इधर के वर्षों में श्री छी जेन बो चीनी संगीत क्षेत्र के एक प्रसिद्ध शौकिया संगीतकार के रूप में सक्रिय रहे हैं। वर्ष 1981 से उन्होंने संगीत की रचना करना शुरू किया, आज तक उन्हों ने सौ गीत तैयार किए है और अनेक बार चीन के विभिन्न किस्मों की महत्वपूर्ण संगीत प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी प्राप्त किए है।

गीत---मां बाप से मिलने घर वापस जा

अब आप सुन रहे हैं मां बात से मिलने घर वापस जा नामक गीत, यह भी श्री छी जेन बो की एक लोकप्रिय रचाना है । इस गीत से परिवारजनों में निहित स्नेह और आत्मीयता की अभिव्यक्ति हुई है । गीत के बोल सुबौद्ध और सौहार्द से भरे हुए है , सुकोमल संगीत तरंग की लहरेदार धुन से बड़ी सुक्ष्म और सौम्य रूप में चीन के हरेक परिवार की घनिष्ठ रिश्ता जाहिर होता है । वर्ष 1998 में प्रसारित होने के बाद इस गीत ने चीन भर में खूब धूम मचाया और इधर वर्षों में चीनी लोगों की सब से ज्यादा पसंद काएक गीत बन गया ।

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार हैः

फरसत ढूंढे, समय निकाले,

बच्चे को लेते हुए घर वापस लौटे

शुभकामना के साथ मुस्कान लिए

पती देव के संग मिल कर घर वापस लौटे

मां बात से मिलने अकसर घर वापस लौटे

ना समझे, मां को मदद के लिए प्याला कटोरा धुना कुछ खास नहीं

मां बात नहीं चाहते, बच्चे ज्यादा योग दे

उन की तमन्ना है,

अपने बच्चों के साथ पारिवारिक सुख मनाए।

श्री छी जेन बो की रचनाओं में बहुत विषय आम लोगों के जीवन और भावना पर आधारित है। उन की रचनाओं में सच्ची भावना, बारीकी अभिव्यक्ति , सुन्दर और कर्णप्रिय लय के जरिये आम लोगों की आत्मीयता व्यक्त होती है ।

गीत---खुशकीमत

अब आप सुन रहे हैं खुशकीमत नामक गीत, जो श्री छी जेन बो की एक लोक्रप्रिय रचाना है । इस गीत ने सुनहरा मौका पाने की लोगों की इच्छा का विवरण किया है और उस की तेज व सुरीली धुन ने लोगों को खुशकीमत की कामना व्यक्त की । गीत के बोल इस प्रकार हैः

एक कागजी सारस काट दे ,

उस पर लाल फीता बांध दे

सुचरित्र लोगों को शुभकामना दे ,

वे दिन ब दिन गुड लाक हो जाएं ।

एक चीनी फूलों का गांठ बांद दे

वसंती हवा से सुमन बहार लाए

मातृभूमि को हार्दिक कामना दे

वह साल ब साल गुड लाक हो जाए