11 तारीख को प्रकाशित चीनी समाचार पत्र जन-दैनिक में तिब्बत का भविष्य उज्जवल होगा नामक एक लेख प्रकाशित हुआ। लेख में यह कहा गया है कि छिंङहाए-तिब्बत रेल-मार्ग का निर्माण व प्रयोग करने के साथ-साथ तिब्बत को विकास करने का एक नया महत्वपूर्ण मौका मिला है।
लेख में यह भी कहा गया है कि तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद के पिछले आधे से अधिक शताब्दी में तिब्बत की विभिन्न जातियों का जीवन दिन-ब-दिन समृद्ध व खुशहाल हो रहा है। आज के तिब्बत में विभिन्न जातियों की एकता और मजबूत हुई है। समानता, एकता, एक दूसरे की मदद करना, व सामंजस्यपूर्ण समाजवादी जातीय संबंध और घनिष्ठ हुए हैं।
लेख में यह भी बताया गया है कि वर्तमान तिब्बती इतिहास में विकास व स्थिरता सब से अच्छे दौर में हैं। इस वर्ष जुलाई की 1 तारीख को छिंङहाए-तिब्बत रेल-मार्ग पर यातायात शुरु होने से तिब्बत देश की अन्य जगहों यहां तक कि पूरी दुनिया से घनिष्ठ रूप से जुड़ गया है।
|