• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-11 16:39:17    
संयुक्त राष्ट्र एड्ज़ रोग कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि चीन में एड्ज़ रोग की रोकथाम के कार्य में प्रगति हासिल हुई

cri

दक्षिण पश्चिमी चीन के क्वेइ चो प्रांत की यात्रा कर रहे संयुक्त राष्ट्र उप महासचिव ,संयुक्त राष्ट्र एड्ज़ रोग कार्यालय के कारकारी निदेशक श्री पिटर पिओट ने आठ तारीख को क्वेइ यांग शहर में कहा कि चीन में एड्ज़ रोग की रोकथाम के कार्य में प्रगति हासिल हुई है ।

श्री पिओट ने कहा कि चीनी नेताओं ने एड्ज़ रोग की रोकथाम के लिए ठोस व दृढ़ वचन दिया है , चीन सरकार ने एड्ज़ रोग की रोकथाम की कार्य-योजना व संबंधित नियम बनाए, उसे अमल में लाने के लिए चीन सक्रिय रहा है । वर्तमान में चीन के विभिन्न स्थलों में एड्ज़ रोग की रोकथाम के कदमों का कार्यान्वयन किया जा रहा है, जिन में आसानी से एड्ज़ विषाणु से ग्रस्त जन संख्या पर हस्तक्षेप करने का कदम आदि शामिल है ।

श्री पिओट ने माना कि विश्व की लगभग एक चौथाई जन संख्या वाले चीन देश को एड्ज़ रोग की रोकथाम व इलाज के सवाल पर गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि चीन को एड्ज़ विषाणु से ग्रस्त व्यक्तियों व एड्ज़ रोगियों के प्रति भेदभाव को दूर करना चाहिए, और आसानी से एच.आई.वी से ग्रस्त होने वाले लोगों में ज्यादा हस्तक्षेप करने का कदम उठाना चाहिए ।

पता चला है कि गत वर्ष के अंत तक चीन में पंजीकृत एड्ज़ विषाणु से ग्रस्त व्यक्तियों की संख्या एक लाख 40 हज़ार है ।