पश्चिमी हान राजवंश के प्रारम्भिक काल में, श्युङनू जाति के लोग उत्तरी चीन के विशाल इलाकों में काफी क्रियाशील थे। वे हान जाति के लोगों को घोड़े और जानवरों के फर देकर उनसे कृषि व दस्तकारी की चीज़ें लेते थे।