बाद के युद्ध में किसान-विद्रोहों के एक अन्य नेता ल्यू पाङ ने चीन का एकीकरण किया और छाङआन को राजधानी बनाकर हान राजवंश की स्थापना की। इतिहास में यह राजवंश पश्चिमी हान राजवंश के नाम से प्रसिद्ध है और इस का संस्थापक ल्यू पाङ सम्राट काओचू कहलाता है।