• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-08 15:35:39    
बाल्साम फुल

cri

गार्डन बाल्साम फुल बहुत सुन्दर है । दरअसल गार्डन बाल्साम सुन्दरता के अलावा कुछ दूसरे कामों में भी आता है । छोटी लड़की उस के पंखडियों को टुकड़ा टुकड़ा करके अपने नाखूनों पर लगा देती है और पट्टी से बांध देती है , इस तरह एक रात बीतने के बाद दूसरे दिन उस के रंग से नाखून लाल लाल रंजित हो जाते हैं ।

बड़ा खूबसूरत दिखता है , लड़कियों से तारीफ सुन कर गार्डन बाल्साम को स्वयं भी बड़ा गर्व महसूस हो गया । गार्डन बाल्साम बगीचे के एक कोने में उगती थी, खमंड होने के कारण उसे बगीचे के कोने में उगना बहुत अखरता था।वह अपने को असाधारण समझती थी और सब्जी को उपेक्षा की दृष्टि से देखती थी ।

हाय , क्या कमबख्ती हो , कितनी बुरी बात हुई है कि कोई फुल सब्जी के बगीचे में खिलता है । गार्डन बाल्साम ने बुदबुदाया । अभी अभी जमीन में से निकले लहसून ने गार्डन बाल्साम की बात सुनी और उसे बहुत बुरा लगा । उस ने कहा, सब्जी के बगीचे का तो क्या बिगड़ा है , यहां हरीभरी साग सब्जियों का महक व्याप्त हो रहा है ।

धत , लहसून रै गंध सुंघते ही गार्डन बाल्साम ने चीखा , क्या महक हो , तुम्हारे शरीर से एकदम दुगंध निकला , ऐसा तेज बदबू हो कि लगने से उल्टी आएगी और मैं मर जाऊंगी । हट , फटाफट दूर जाओ ।

चाइनीस छाईवेस को गार्डन बाल्साम की बात बहुत बुरी लगी । उस ने लहसून को समर्थन देते हुए कहा, अपना अपना गंध ,अपनी अपनी पसंद । तुझे यह गंध पसंद नहीं है , तो सुंघ मत , लेकिन औरों को तो अच्छा लगता है ।

गार्डन बाल्साम ने चाइनीस छाईवेस पर तिरछी नजर दौड़ाई और कहा , ऊंह , तुम भी उतना बदबूदार हो , जितना लहसून । इस बात से हल्दी को रोष आया , गार्डन बाल्साम , यदि तुम सब्जी के बगीचे में रहना नहीं चाहती , तो जाओ , फुल-क्यारी में जा कर अपना अहंकार दिखाओ ।

क्या कहा , मैं अहंकार की हूं . गार्डन बाल्साम ने चिल्लाया , तुम से साफ साफ कहूंगी , मैं सुन्दर फुल भी हूं और दवा का काम आने वाला फुल भी ।

किसी को सांप से डंस काटा गया अथवा शरीर पर ट्यूमर उभरा , उस के घाव पर मुझे लगाया जाए , तो वह जल्दी ही ठीक हो जाएगा । लड़की भी मेरी पंखडियों से अपनी नाखून को लाल लाल रंगाना पसंद करती हैं , साग सब्जी का क्या काम आ सकता .सब्जियों को गार्डन बाल्साम पर बड़ा गुस्सा आया और सभी उस से विमुख हो गए ।

रात में एक घबराती आहट से गार्डन बाल्साम जागी , धुंधली रोशनी में उस ने देखा कि एक पुरूष और एक स्त्री दौड़े दौड़े आ रहे थे ।

बेशक , वे मेरी तलाश में आए हैं , गार्डन बाल्साम का मन खिल उठा । लेकिन उस के अनुमान के बाहर उन दो व्यक्तियों ने झुक कर लहसून को बुलावा किया , पुरूष कह रह था , मुझे आंत की बीमारी पड़ी है और दस्त नहीं रूकता है ।