• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-07 18:41:01    
चीन और अमरीका छै पक्षीय वार्ता में पड़े गतिरोध तोड़ने की कोशिश करेंगे

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 7 तारीख को पेइचिंग में हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छै पक्षीय वार्ता वार्ता के जरिए कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल के समाधान का कारगर व्यवहारिक रास्ता है । चीन और अमरीका दोनों पक्ष वार्ता में पड़े गतिरोध को तोड़ कर छै पक्षीय वार्ता की जल्द ही बहाली के लिए लगातार कोशिश करेंगे।

सूत्रों के अनुसार अमरीकी सहायक विदेश मंत्री हिल्ल ने पांच तारीख को पेइचिंग पहुंच कर चीन के उप विदेश मंत्री वु दा वी आदि से मुलाकात की और छै पक्षीय वार्ता पर बातचीत की थी ।

प्रवक्ता छिन कांग ने कहा कि चीन दंड देने का पक्षधर नहीं है , चीन का मत है कि शांतिपूर्ण वार्ता के जरिए कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल का समाधान किया जाना चाहिए , प्रायद्वीप को नाभिकीय शस्त्र से मुक्त कर रख कर वहां की शांति व स्थिरता बनाए रखना चाहिए । उन्हों ने कहा कि विभिन्न पक्षों को संयम व ठंडा दिमाग बनाए रख कर स्थिति को और बिगाड़ने की कथनी व करनी से बच जाना चाहिए और रचनात्मक कार्यवाही कर लचील व विवेक तरीके से आपसी विश्वास कायम कर छै पक्षीय वार्ता की बहाली के लिए अनुकूल स्थिति तैयार करना चाहिए ।