|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2006-09-07 15:02:07
|
चीन का कार्टून उद्योग
cri
कार्टून उद्योग चल चित्र व हास्यास्पद तरीकों से दर्शाया जाता है, इस में कार्टून किताबे, समचार पत्र, फिल्म, टीवी, ओडियो विडियो , ड्रामा तथा कार्टून से संबंधित वस्त्र, खिलौने, इलैक्ट्रोनिक गेम आदि उत्पादों से संबंधित उद्योग गिने जाते हैं। इधर के सालों मे चीन ने अनेक नीतियों व कार्रवाईयों को लागू कर कार्टून उद्योग के तेज विकास को प्रेरणा दी है। आंकड़ो से पता चला है कि , गत वर्ष चीन के कार्टून उद्योग की उत्पादन मात्रा लगभग पिछले दस सालों की कुल मात्रा थी, जबकि इस साल के पूर्वार्द्ध में उसकी उत्पादन मात्रा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक रही है। कार्टून उद्योग से संबंधित उत्पादों का उत्पादन व व्यवसाय का पैमाना भी निरंतर बढ़ता जा रहा है, कार्टून उद्योग उत्पादन मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि आयी है।
|
|
|