• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-07 09:46:44    
चीन का कार्टून उद्योग स्वर्ण काल में प्रवेश कर रहा है

cri

हाल ही में चीन सरकार ने चीनी कार्टून उद्योग के विकास को आगे बढ़ाने की पेशकश की और आगामी पांच व दस सालों में कार्टून उद्योग चीन के कुल घरेलु उत्पादन मूल्य का 1 प्रतिशत बन जाएगा। इस अनुपात के अनुसार, उस समय चीन का कार्टून उद्योग का पैमाना 2 से 3 खरब य्वान पहुंच सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस लक्ष्य के अन्तर्गत चीन का कार्टून उद्योग धीरे धीरे स्वर्ण काल में प्रवेश कर रहा है। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को चीन के कार्टून उद्योग विकास की स्थिति पर कुछ जानकारी देगें।

कार्टून उद्योग चल चित्र व हास्यास्पद तरीकों से दर्शाया जाता है, इस में कार्टून किताबे, समचार पत्र, फिल्म, टीवी, ओडियो विडियो , ड्रामा तथा कार्टून से संबंधित वस्त्र, खिलौने, इलैक्ट्रोनिक गेम आदि उत्पादों से संबंधित उद्योग गिने जाते हैं। इधर के सालों मे चीन ने अनेक नीतियों व कार्रवाईयों को लागू कर कार्टून उद्योग के तेज विकास को प्रेरणा दी है। आंकड़ो से पता चला है कि , गत वर्ष चीन के कार्टून उद्योग की उत्पादन मात्रा लगभग पिछले दस सालों की कुल मात्रा थी, जबकि इस साल के पूर्वार्द्ध में उसकी उत्पादन मात्रा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक रही है। कार्टून उद्योग से संबंधित उत्पादों का उत्पादन व व्यवसाय का पैमाना भी निरंतर बढ़ता जा रहा है, कार्टून उद्योग उत्पादन मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि आयी है।

नीली चंचल बिल्ली के हजार सवाल नाम की कार्टून फिल्म चीन के 2 से 8 साल उम्र के बच्चे लगभग सभी जानते हैं। यह जानी मानी कार्टून फिल्म सात साल पहले पहली बार टीवी में प्रसारित होने के बाद, चीन के बच्चों के बीच पसंदीदा फिल्म रही है। इस कार्टून फिल्म की जानकारी देते हुए सानछन कार्टून समूह के मीडिया के सुपरवाइजर ने हमें बताया वर्तमान नीली चंचल बिल्ली कार्टून फिल्म का कुल 2000 एपीसोड हैं, वर्ष 2001 में पूरे देश के 700 टीवी स्टेशनों ने एक साथ इस का प्रसारण किया, निश्चित श्रोता 8 करोड़ जा पहुंची है। टीवी में प्रसारण के अलावा, नीली बिल्ली कार्टून फिल्म ने अपना कार्टून वेब साइट भी कायम किया, कार्टून वेब साइट में हर रोज 4 लाख 50 हजार लोग क्लिक करते आए हैं। प्रति दिन करोड़ों लोग नीली बिल्ली कार्टून के दिवाने मनोरंजन होट लाइन के जरिए नीली बिल्ली से बात करते हैं और मौके पर अनेक सवाल पेश करते हैं।

वर्तमान नीली बिल्ली कार्टून फिल्म से संबंधित खिलौने समेत बच्चो दवारा इस्तेमाल की जाने वाली स्टेशनरी, कहानी किताबे, ओडियो, बाल वस्त्र व जूते आदि दसेक व्यवसाय तक जा पहुंचे हैं, यहां तक कि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में भी कदम बढ़ाया है, इस की कापी राइट को हांगकांग, थाएवान, अमरीका और कोरिया गणराज्य आदि 10 देशों व क्षेत्रों मे बेची जा चुकी है।

नीली बिल्ली कार्टून फिल्म की सफलता काफी हद तक चीन सरकार के कार्टून उद्योग के विकास नीति के समर्थन को जाता है। आगामी पांच सालों के आर्थिक व सामाजिक विकास योजना के तहत, उच्च क्वालिटी के कार्टून उद्योग का विकास करना एक महत्वपूर्ण लक्ष्य तय किया गया है। अपूर्ण आंकड़ो के अनुसार, वर्तमान चीन में 20 से अधिक प्रातों व शहरों ने कार्टून उद्योग को अपना एक शक्तिशाली उद्योग तय किया है। पेइचिंग, शांगहाए, सूचओ, क्वांचओ, सनचन और ताल्येन आदि जगहों ने निरंतर उदार नीतियां लागू की हैं, उन्होने कार्टून उद्योग को इन्टीग्रेटड सिर्किट , सोफट वेयर उद्योगों की तरह समान रियायते दी हैं। इस के अलावा, कार्टून उत्सव, कार्टून प्रदर्शनी, कार्टून मंच व कार्टून प्रशिक्षण भी फलता फूलता जा रहा है।

पेइचिंग ने अनेक कार्टून उद्योग केन्दों की स्थापना की है, इन में पश्चिम पेइचिंग के सी चिन सान डिस्ट्रिकट कार्टून उद्योग के प्राथमिक विकास के केन्द्रों में से एक है। सी चिन सान डिस्ट्रिकट के विकास व सुधार कमेटी के उपाध्यक्ष फंग छुन हुए ने हमें बताया सी चिन सान डिस्ट्रिकट में करीब 30 कार्टून निर्मित करने वाले उद्योग हैं, उनके कार्टून बुनियादी तौर से सभी क्षेत्रों से संबधित हैं, मिसाल के लिए, कार्टून फिल्म, मीडीया , पुस्तकें आदि विषयों से जुड़े हैं । हमने डिजिटल मनोरंजन केन्द्र में कार्टून केन्द्र के नए विचार का डिजाइन किया है। वर्तमान कार्टून उद्योग हमारे यहां अपना डेरा लगाने में व्यस्त है।

श्री फंग छुन हुए ने परिचय देते हुए कहा कि सी चिन सान सरकार ने कार्टून उद्योगों को मकान जैसे पहलुओं में उदार नीतियां प्रदान की हैं और उन्हे विशेष पूंजी सहायता दी है। आगामी कुछ सालों में सी चिन सान इस उद्योग में 50 करोड़ य्वान धनराशि डाल कर कार्टून उद्योग के विकास का समर्थन करेगी। बहुत से कार्टून उद्योगों ने अपने मुख्यालयों को सि चिनसान डिस्ट्रिकट में स्थानांतरण कर दिया है। श्री फंग छुन हुए ने विश्वास भरे स्वर में हमारे संवाददाता को बताया कि निकट भविष्य में सी चिन सान डिस्ट्रिकट चीन के कार्टून का एक महत्वपूर्ण कार्टून उद्योग समूह क्षेत्र बन जाएगा।

फ्लेश कार्टून के डिजाइन व निर्माण के पेशवार कार्टून सुएफंग डिजाइन कार्यालय जल्द ही अपनी कम्पनी को सिचिनसान में स्थानांतरण करने जा रहे हैं। इस कम्पनी के स्थापक च्या ली छयांग ने कहा मेरे ख्याल में सी चिन सान डिस्ट्रिकट में अपना कार्यालय खोलना हमारे लिए अच्छा रहेगा। क्योंकि सी चिन सान डिस्ट्रिकट कार्टून उद्योग का अडडा है, सरकार ने भी उदार नीतियां प्रदान की है, कार्टून उद्योगों के साथ सहयोग के सुअवसर भी बढ़ जाएगें और हमारे बीच आदान प्रदान में भी सुविधा होगी।

हालांकि चीन का कार्टून उद्योग चाहे निर्मित तकनीक, सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण पर हो या उद्योग के पर्यावरण आदि पहलुओं में, हमारे कार्टून उद्योगों का विकसित देशों की बराबरी में अब भी बड़ा अन्तर है। इस लिए चीन सरकार ने आगामी कुछ सालों में केन्द्रीय वित्त मंत्रालय से कार्टून उद्योग के विकास के लिए विशेष पूंजी की सहायता देने की नीति तैयार की है, ताकि हमारा कार्टून उद्योग भी अन्तरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा शक्ति में तरककी कर सके और अपनी चीनी शैली व अन्तरराष्ट्रीय कार्टून में प्रभाव डालने वाले कार्टून ब्रांड की स्थापना कर सकें।

वर्तमान चीन के 200 विश्वविद्यालयों में कार्टून साइन्स अध्ययन क्लासे खोली गयी है, इस तरह कार्टून सुयोग्य व्यक्तियों के बाजार की जरूरत में उचित प्रगित हासिल हुई है । इस के साथ कार्टून उत्पाद करनेवाले उद्योग, जैसी कि खिलौने, बाल वस्त्र व स्टेशनरी आदि उद्योगों से लिप्त कारोबारों को जल्द से जल्द कार्टून उद्योग में शामिल होने की कोशिशे करनी चाहिए, ताकि हमारे देश का कार्टून उद्योग एक सुव्यवस्थित व संयुक्त व्यवसाय बन सके।