गीत---नये युग में प्रवेश
आप जो गीत सुन रहे हैं, उस के बोल श्री जांग खाइ रू ने लिखे हैं और धुन श्री यिन छिंग ने रची और आवाज मशहूर चीनी गायिका सुश्री चांग ये ने दी , गीत का नाम नये युग में प्रवेश। यह गीत 20 वीं शताब्दी के 90 वाले दशक में रचा गया था और वह श्री यिन छिंग के प्रतिनिधित्व वाले गीतों में से एक है। इस गीत में मातृभूमि के निर्माण में चीनियों के बुलंद हौसले और अद्मय भावना अभिव्यक्त हुई हैं । इस गीत के माध्यम से चीनी जनता में संगीतकार श्री यिन छिंग का नाम मशहूर हो गया।
गीत के बोल हैः
आप को कहना चाहता हूं
मैं बहुत गर्वशील हूं
आप को कहना चाहता हूं
मुझे जीवन से अपार प्यार है
मेहनती व बहादूर चीनी लोग
नये युग में प्रवेश कर रहे हैं
पूर्व में लाल लालिमा नामक गीत के साथ
हमारा नया जीवन आरंभ हुआ था
वसंत की कहानी नाम के गीत के साथ
खुलेपन व सुधार नीति ने हमें खुशहाली दिलायी
विवेक महान नेता के नेतृत्व में
हम नये युग में प्रवेश कर गए
उन के झंडे तले
हम उज्जवल भविष्य का शुभांरभ करेंगे
चीनी संगीतकार यिन छिंग चीन के प्रसिद्ध संगीतकार हैं। पिछली शताब्दी के 80 वाले दशक से उन्होंने बड़ी संख्या में गीत रचे, जिन में चीनी सेना के जवानों के जीवन का चित्रण किया गया और और उन की भावना अभिव्यक्त की गयी। चीनी जवानों में यह गीत बहुत पसंद आया । सैनिक का इतिहास नामक गीत व्यापक चीनी सैनिकों का एक पसंदीदा गीत है। इस गीत में श्री यिन छिंग ने सैन्य मार्च की गति और प्रबल बुलंद लय के जरिये सैनिक बनने का गर्व अभिव्यक्त किया ।
गीत---सैनिक का इतिहास
अब आप जो गीत सुन रहे हैं, इस में श्री ली फेंग ने बोल लिखा और श्री यिन छिंग ने धुन रची है तथा चीनी गायक चुन ची कांग, यू ली यांग और चांग रूइ की आवाज में प्रस्तुत किया गया है।
गीत के बोल इस प्रकार हैः
18 साल की आयु में मैं ने सेना में भर्ती की
कालर पर टंके लाल लाल तमगों से मेरा यौवन खिला,
कपड़े पर विश्वविद्यालय का चिंह नहीं है,
पर अपने चुनाव पर जयजयकार करता हूं
20 वीं शताब्दी के 90 वाले दशक में प्रवेश होकर श्री यिन छिंग की रचनाओं के विषय विस्तृत हो , उन्हों ने संगीत नाटक, संगीत आपेरा और नृत्य गान के लिए बहुत से गीत रचे और अनेक बार राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुए । इस के दौरान, उन्होंने युग के नब्ज नापते हुए नए स्वर्णीय युग , राष्ट्रीय गौरव के विकास तथा प्रगति की राह पर आगे बढ़ी मातृभूमि का गुणगान में गीत संगीत रचे, जो चीनी जनता को बहुत पसंद आए और पूरे चीन में अत्यन्त लोकप्रिय रहे हैं।
गीत---महान चीनी राष्ट्र परिवार
अभी आप जो गीत सुन रहे हैं, वह वांग छेन द्वारा लिखे बोल तथा श्री यिन छिंग द्वारी रचित धुन पर आधारित है और गायिका बो रोंग ने गाया। गीत का नाम है महान चीनी राष्ट्र परिवार । गीत में चीन की 56 जातियों की एकता और हाथ में हाथ डाल कर सुन्दर भविष्य के विकास की अभिलाषा व्यक्त हुई है ।
गीत का भावार्थ इस प्रकार हैः
घास मैदान में साजों की धुन हवा में उड़ रही
छांग पाइ पहाड़ पर शानदार फसल का ढोल बज उठा
पूर्वी सागर के तटों पर मछुवाओं के गीत सुन्दर बादल के संग गूंजे,
दक्षिण चीन के नालियर वन में बांसुरी ने वसंत की धुन गायी
पांच हजार सालों से विकसित आया
चीनी राष्ट्र का महान परिवार ।
56 जातियां एकजुट हो कर कंधे से कंधा मिले आगे बढ़ी
सगे बंधु समान शानदार भविषय की सृष्टि करेंगी
|