• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-11 16:23:52    
वेशभूषा के डिजाइनर थ्येन आ थुंग

cri

चीन के स्वर्नीय नेता माओ ज तुंग, तंग श्याओ पिंग आदि चीन के कई प्रमुख नेताओं और भूतपूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बुश , कंबोडिया के भूतपूर्व राजा सिंहानुख आदि नेताओं के कपड़े बनाने वाले चीन के मशहूर वेशभूषा डिजाईंनर थ्येन आ थुंग नेताओं के 50 वर्षों से कपड़े बना रहे हैं। पेइचिंग के थ्येन एन मन चॉक की प्रमुख इमारत के सामने टंगे माओ ज तुंग के चित्र में दिखाई पड़ने वाले वस्त्र भी उन के द्वारा बनाये गये थे। कुछ समय पहले, हमारे संवाददाताओं की मुलाकात इस 80 से ज्यादा की उम्र वाले डिजाईंनर से हुई।

थ्येन आ थुंग मध्यम कद वाले वृद्ध हैं, जिन के सफेद बाल हैं। वे बहुत स्नेहपूर्ण हैं और उन के हाथ भी सामान्य हैं। लेकिन, उन्होंने अपने हाथों से विभिन्न देशों के नेताओं के लिए हजारों कपड़ों के डिजाईंन बनाए हैं।

श्री थ्येन आ थुंग की जन्मभूमि पूर्वी चीन के च्यांग सू प्रांत के शांग शू शहर के उपनगर में स्थित शा जा पिंग है। बचपन से ही थ्येन आ थुंग बहुत बुद्धिमान थे। 13 की उम्र में उन के पिता ने उन्हें पास के बड़े शहर शांग्हाई में दर्जी का काम सीखने के लिए भेजा । पांच वर्ष बाद श्री थ्येन आ थुंग ने मशहूर व्यापार सड़क नान चीन सड़क पर थ्येन आ थुंग कपड़ों की दुकान खोली ।

वर्ष 1956 में नये चीन की स्थापना के बाद, चूंकि थ्येन आ थुंग के पास परिपक्व दर्जी की कला थी और वे ईमानदार हैं, इसलिए, उन्हें राजधानी पेइचिंग भेजा गया। तब से उन्होंने स्वर्गीय नेता माओ ज तुंग और अन्य चीनी नेताओं के लिए कपड़े बनाने शुरु किये। स्वर्गीय माओ ज तुंग के लिए कपड़े बनाते समय श्री थ्येन आ थुंग ने साहस से रुपांतरण किया और अध्यक्ष माओ के बड़े कद को प्रतिबिंबित करने के लिए उन्होंने परम्परागत चीनी कपड़े जुंग शेन च्वांग के छोटे कालर को लम्बे व चौड़े कालर में परिवर्तित किया। इस तरह चुंग शेन च्वांग को पहनने के बाद उन का कद और महान नजर आने लगा ।

अध्यक्ष माओ को छोड़कर तत्कालीन प्रधान मंत्री च्यो अन लेई और बाद में चीनी नेता तंग श्याओ पिंग, च्यांग ज मिन और हू चिन थाओ आदि अनेक नेताओं के कपड़े भी श्री थ्येन ने ही बनाये हैं। इन नेताओं ने श्री थ्येन आ थुंग का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि श्री थ्येन द्वारा बनाये गये कपड़े सुन्दर हैं और आरामदेह भी। चीनी नेताओं की सरल भावना ने भी श्री थ्येन आ थुंग पर गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने याद करते हुए बताया,एक दिन, चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने मुझे बुलाया और कहा कि श्री थ्येन, मेरे पास एक पुराना कपड़ा है। मैंने दस वर्षों तक यह कपड़ा पहना है। कालर अब फट गया है। क्या आप मेरे लिए इस की मरम्मत कर सकते हैं। मैंने कहा कि ठीक है, परन्तु, मरम्मत के बाद शायद कालर थोड़ा सा कसा होगा। राष्ट्राध्यक्ष हू ने कहा कि कोई बात नहीं। मैंने उन के लिए मरम्मत की और वे बहुत संतुष्ट हुए।

श्री थ्येन आ थुंग को याद है कि उन्होंने प्रधान मंत्री च्यो अन लेई के एक पुराने व फटे कपड़े की मरम्मत भी की थी। चूंकि वह कपड़ा इतना फटा था कि उस की मरम्मत करना भी बहुत कठिन था। श्री थ्येन आ थुंग ने विवश होकर कपड़े को पूरा खोला और भीतरी तह को बाहर की ओर किया। प्रधान मंत्री च्यो ने खुशी से यह कपड़ा पहना और कहा कि यह कपड़ा नये की ही तरह है।

अनेक वर्षों से श्री थ्येन न केवल खुद कपड़े बनाते हैं, बल्कि उन के पास सौ शिष्य भी हैं। सुश्री च्यो च्वन छ्याओ उन में से एक हैं।

च्यो च्वन छ्याओ भी 60 से ज्यादा की उम्र की वृद्धा हैं। सुश्री च्यो की निगाह में श्री थ्येन आ थुंग एक बहुत ईमानदार और यथार्थपरक आदमी हैं। उन्होंने श्री थ्येन के साथ 40 वर्षों तक काम किया है। पिछले 40 वर्षों में श्री थ्येन आ थुंग हर छोटी से छोटी चीज़ का भी संजीदगी से निपटारा करते हैं। सुश्री च्यो के अनुसार,श्री थ्येन काम के प्रति बहुत संजीदा रुख अपनाते हैं। वे हमें काम करना और जीवन जीना भी सिखाते हैं। मैं अपने गुरु की मदद को कभी नहीं भूलूंगी। मैं उन की बहुत आभारी हूं।

चीन का परम्परागत कपड़ा चुंग शेन च्वांग के अलावा, श्री थ्येन आ थुंग अच्छी तरह पश्चिमी कपड़े शीफू भी बना सकते हैं।पिछली शताब्दी के 70 के दशक में जब भूतपूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बुश पेइचिंग में काम करते थे, तो वे साइकिल पर सवार होकर श्री थ्येन की इकाई हुंग दु कपड़ा कारखाना जाते थे और कपड़े बनवाते थे। वर्षों के बाद, जब अमरीकी राष्ट्रपति श्री बुश ने चीन की यात्रा की, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मेरे शरीर पर यह शी फू चीनी डिजाईंनर थ्येन द्वारा बनाया गया है।कंबोडिया के भूतपूर्व शाह सिंहानुख चीन में लम्बे समय के लिए रहे थे। उस वक्त श्री थ्येन आ थुंग उन के भी सर्वप्रथम वेशभूषा डिजाईंनर थे। चीन स्थित बीसियों देशों के राजदूतों ने भी श्री थ्येन से उन के लिए शी फू बनाने का आग्रह किया। विदेशी मेहमान श्री थ्येन की प्रशंसा करते नहीं थकते कि उन की तकनीक अंतरराष्ट्रीय स्तर की है।

काम के लिए श्री थ्येन अकसर चीनी नेताओं के दफ्तर जुंग नान हेई में रहते हैं, इसलिए, आम लोगों की नजरों में श्री थ्येन भी बहुत रहस्यमय है। इसी तरह के कथनों के प्रति श्री थ्येन का भिन्न विचार है। उन्होंने कहा कि वास्तव में आम उपभोक्ता भी और सुन्दर कपड़े पहन सकते हैं, और यह उन का अपना इरादा भी है। उन्होंने कहा कि पहले वे पेइचिंग के वांग फू चिंग दुकान में कपड़े बेचते थे। इतना ही नहीं, वे शेन तुंग के एक सार्वजनिक कारखाने में जाकर वहां के तकनीशियनों को सिखाते भी थे।

वर्ष 2005 में 80 वर्षीय थ्येन आ थुंग रिटायर हो गये हैं। उन्होंने कहा कि उन का शरीर अभी भी स्वस्थ है। वे अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। मिसाल के लिए, उन्होंने युवकों को अपने डिजाईन की अपनी कला और तकनीक सिखाना शुरु किया है। इस साल वसंत में उन्होंने च्यांग सू हुंग शेन कपड़े की एक कंपनी के युवक डायरेक्टर श्री ल्यू वेई च्वन को अपना शिष्य बनाया है। आज की तीव्र प्रतिस्पर्द्धा वाले बाजार में ल्यू वेई च्वन ने अपने कपड़ों को सार्वजनिक वेशभूषा के रुप में स्थापित किया है। श्री थ्येन आ थुंग इस छोटे शिष्य को बहुत पसंद करते हैं। उन के अनुसार,मुझे बड़ी खुशी हुई कि मैं इस शिष्य को अपने पास रख सकता हूं। हालांकि इस वर्ष मेरी उम्र 80 से ज्यादा हो गयी है, फिर भी मैं आशा करता हूं कि मैं इस समाज के लिए कुछ न कुछ काम कर सकूंगा। श्री थ्येन आ थुंग के रुख ने हुंग शेन शू कंपनी के कर्मचारियों को प्रभावित किया है। इस कंपनी की प्रमुख निगरानी मैनेजर सुश्री च्याओ व्यू फंग ने कहा,हमें श्री थ्येन आ थुंग की श्रेष्ठ कला और मेहनत की बड़ी ज़रुरत है। श्री थ्येन का निर्देशन व विचारधारा बहुत अच्छी है। यह विचारधारा भी हमारी वेशभूषा की डिजाईन में प्रतिबिंबित की जा चुकी है।

80 से ज्यादा उम्र वाले थ्येन आ थुंग अभी भी बहुत स्वस्थ हैं उन्होंने कहा कि यदि वे किसी अन्य सुयोग्य व्यक्ति से मिले, तो शायद और एक शिष्य अपने पास रखेंगे।