चीनी राष्ट्रीय जन संख्या व परिवार नियोजन व्यवस्था द्वारा तिब्बत को सहायता संबंधी सम्मेलन हाल में तिब्बत की राजधानी ल्हासा में आयोजित हुआ । सम्मेलन में दसवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान जन संख्या व परिवार नियोजन व्यवस्था द्वारा तिब्बत को सहायता देने वाले कार्य का निचोड़ निकाला गया और ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में तिब्बत की सहायता करने वाले कार्य का इन्तजाम किया गया । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नेता चाम्पा फुन्त्सोक, दे ची त्सो मू और छ्वी य्वू यिंग ने सम्मेलन में भाग लिया ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष श्री चाम्पा फुन्त्सोक ने सम्मेलन में कहा कि इधर के वर्षों में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति और चीनी राज्य परिषद के स्नेहपूर्ण तरजीह में चीनी राष्ट्रीय जन संख्या व परिवाय नियोजन की समिति तथा भीतरी इलाके के अन्य प्रांतों के समर्थन से तिब्बत के जन संख्या कार्य का तेज विकास हुआ, और पर्याप्त प्रगति भी हासिल हुई । दसवीं पंचवर्षीय योजना में अथक कोशिशों के जरिए अब तिब्बत की जन संख्या का निरंतर विकास हो रहा है और जनता की गुणवत्ता लगातार उन्नत हो रही है । अब तिब्बत की कुल जन संख्या पिछले पांच सालों में एक लाख साठ हज़ार ज्यादा बढ़ गयी ।
|