• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-05 14:50:53    
तिब्बती भिक्षुनियों का शिष्ट मंडल भीतरी इलाके में अध्ययन का दौरा करेगा

cri

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के कुछ मठों की भिक्षुनियां अपनी प्रशिक्षण कक्षा समाप्त कर निकट भविष्य में पेइचिंग व छङ तु शहर में अध्ययन का दौरा करेंगी । सितम्बर की दो तारीख को स्वायत्त प्रदेश के नेता ब्डे स्काईड मत्शोमो ने ल्हासा में भिक्षुनियों को विदा देते हुए आशा जतायी कि शिष्ट मंडल की सदस्याएं इस सुअवसर को पकड़कर मातृभूमि के भीतरी इलाके की स्मृद्धि व आधुनिकीकरण की स्थिति को अच्छी तरह समझ लेंगी और मातृभूमि व तिब्बती धर्म से प्यार की भावना बढ़ाएंगी और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सामाजिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए योगदान करेंगी ।

तिब्बती भिक्षुनियों के शिषेट मंडल की सदस्याओं ने कहा कि वे इस अध्ययन के मौके को मुल्यवान समझ तक दौरे के दौरान प्राप्त अनुभवों को अच्छी तरह नोट करेंगी, ताकि ज्याद से ज्यादा भिक्षुओं और भिक्षुनियों को मातृभूमि के भीतरी इलाके के विकास, परिवर्तन और स्मृद्धि महसूस करने में मदद मिल सके ।