जेहानाबाद बिहार के सदफ आरजू ने सी .आर .आई के नाम भेजे पत्र में कहा कि सी .आर .आई का मैं नियमित श्रोता हूं , लेकिन हमारे पत्रों को स्थान नहीं दिया जाता , ऐसा क्यों ।
आप के यहां से प्रसारित सभी प्रोग्राम एक से बढ़ कर एक है । समाचार , सवाल जवाब , आप का पत्र मिला , चीन का भ्रमण , आज का तिब्बत , बेमिसाल है । इन सब से बढ़ कर आप लोगों की मधुर आवाज एवं प्रोग्राम पेश करने के तरीके , बेबस श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है ।
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के समी हासिम कादिर ने सी .आर .आई के नाम लिखे पत्र में कहा कि सामयिक चर्चा में आज एक ज्ञानवर्धक रिपोर्ट सुना , विषय था चीन के ताप बिजली घरों के बारे में रिपोर्ट अच्छी लगी । आज के समाचारों में सुना कि चीनी दूतावास की तरफ से भारतीय प्रधान मंत्री राहत कोष में दस लाख अमरीकी डालर सुनामी और भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए दिया गया, जान कर दिल खुश हुआ ।
साप्ताहिक कार्यक्रम में चीन का भ्रमण सुना , विषय था हुनान प्रांत का फाङ ह्वांग शहर के बार में सुन कर अच्छा लगा , सब से चकित करने वाला विषय वहां का छै सौ साल पुराना पुल के बारे में जान कर काफी आश्चर्य हुआ , हमारी तरफ से श्री चौह्वा जी को चीन का भ्रमण कराने के लिए हार्दिक धन्यावाद ।
आज के समाचारों में सुना कि भारत पाकिस्तान ईरान से गैर पाइप लाइन पर दिल्ली से ह्वांगशान जी से चर्चा सुना गया और भारत चीन संबंधों के बारे में दिल्ली से ह्वांग शान के स्वर में रिपोर्ट सुना गया और एशिया महाद्वीप में भारत , चीन , जापान और कोरिया ये देश हैं जो एशिया की अर्थव्यवस्था को बनाए हुए हैं , जान कर अच्छा लगा ।
रामपुराफुल पंजाब के बलवीर सिंह ने हमें भेजे पत्र में कहा कि तिब्बती पठार पर छिंगहाई के बौद्ध मठों की सैर चाओ ह्वा ने करवायी , बहुत जानकारी भरपूर यात्रा सुना ।
चीन के सुंग राजवंश के ग्रंथों के बारे में विस्तार सहित ऐतिहासिक जानकारी सुनी । इंदिरा गांधी औपन युनिवर्सिटी नई दिल्ली के प्रोफेसर जबरी मलपालक की पहली चीन यात्रा पर उन के साथ की गई भेंटवार्ता सुनी , अच्छी लगी । आप के सभी प्रोग्राम बहुत ज्ञानवर्धक है । चीन जो कि किसी जमाने में गुप्त देश था , अब विश्व के लिए सभी दरवाजे और खिड़कियां खोल चुका है । जितनी तरक्की चीन ने अपनी मेहनतकश जनता तथा सुयोग्य अगवाई के साथ की है , वह एक अनोखी मिसाल है . इसी की वजह से चीन विश्व की एक प्रमुख हस्ती बन गया है ।
जौनपुर उत्तर प्रदेश के अखिलेश कुमार राव ने हमें भेजे पत्र में लिखा है कि सी .आर .आई से प्रसारित सभी कार्यक्रम रोचक और ज्ञानवर्धक लगते हैं । हमारे क्लब के सभी सदस्यों द्वारा एक बैठक हुई, जिस में सी . आर .आई के कार्यक्रमों और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बारे में चर्चा की गई , खास कर ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने पर हुई । हमारे क्लब के सभी सदस्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं । लेकिन आज तक एक भी पुरस्कार हमारे क्लब को नहीं प्राप्त हुआ है । इसी पर खास चर्चा क्लब के सदस्यों द्वारा की गई , सभी लोग कार्यक्रम मिल जुल कर सुनते हैं और कार्यक्रमों पर चर्चा और विचार विमर्श करते हैं । हमारे क्लब में 21 सदस्य हैं । और हमारे क्लब को श्रोता वाटिका का एक भी अंक नव वर्ष पर प्राप्त हुआ है और न ही बधाई संदेश । हमारे साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है । इस का क्या कोई खास कारण है ।
अखिलेश कुमार राव जी , आप का पत्र पढ़ कर हमें दुख हुई है कि आप लोग यों समझते हैं कि आप लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है , यह सर्वविदित है कि हम सभी श्रोता मित्रों के साथ समानता का व्यवहार करते हैं और अपनी पूरी शक्ति से श्रोताओं की सेवा करते हैं , आप को ज्ञान प्रतियोगिता में पुरस्कार नहीं मिला , एक कारण यह है कि किसी भी प्रतियोगिता में सभी लोगों को पुरस्कार मिलना असंभव है और दूसरी तरफ यह भी संभव है कि आप लोगों के उत्तर पत्र चुनाव से छूट गए हैं , क्योंकि आप के पत्र हमें कम मिलता है , आशा है कि आप लोगों की ओर से ज्यादा पत्र प्राप्त होगा और आगे की प्रतियोगिता में पुरस्कार मिलेगा ।
जैसलमेर राजस्तान के सुमेर दान चारण ने हमें भेजे पत्र में कहा कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल के हिन्दी सेवा के सभी कार्यक्रम बहुत ही अच्छे लगते हैं । प्रमुखतः चीन का भ्रमण , चीनी बोलना सीखे , व अन्य प्रोग्राम बहुत ही अच्छे हैं ।
मैं पिछले दो तीन साल से नियमित रूप से सी . आर .आई का श्रोता हूं । वर्तमान में मैं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एम.ए कर रहा हूं । मेरे कई मित्र जो सी .आर .आई के श्रोता हैं , आप के कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श करते रहते हैं । आशा है कि आप मेरे पत्र को अवश्य कार्य़क्रम में शामिल करेंगे ।
बहराइच उत्तर प्रदेश के कुमारी सलमा बेगम ने सी .आर .आई के नाम भेजे पत्र में कहा कि मेरे जीजा शब्बन खान गुल ने मुझे सी .आर .आई की हिन्दी सेवा के बारे में बताया तथा सुनने के लिए प्रेरिक किया । जीजा के कहने पर मैं ने आप की हिन्दी सेवा सुनना आरंभ किया , लगभग तीन महीनों से मै आप की हिन्दी सेवा के कार्यक्रम नियमित रूप से सुनती हूं , अब मुझे बहुत अच्छी लगती है । अपने जीजा जी के साथ आप सब को धन्यवाद देना चाहती हूं ।आप के कार्यक्रम बहुत ही रोचक और जानकारी से परिपूर्ण होते हैं ।
हम कुमारी सलमा बेगम का एक नए श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं । साथ ही आप के जीजा जी को भी शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्हों ने दूसरों को भी हमारे हिन्दी कार्यक्रम सुनने के लिए प्रेरित किया है । हमारी उम्मीद है कि आप आगे बराबर हमारे कार्यक्रम सुनती रहेंगी और हमारी नई दोस्ती लगातार बढ़ती जाएगी ।

|