• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-05 15:49:20    
चीन अगले साल एंटार्टिका में अपने तीसरे पर्येवेक्षण स्टेशन का निर्माण करेगा

cri

चीनी राजकीय समुद्रीय ध्रुवीय सर्वेक्षण कार्यालय के प्रधान श्री छ्यू थैन चाओ ने 4 तारीख को प्रेस को बताया कि चीन अगले साल एंटार्टिका की मुख्य भूमि के बर्फीले क्षेत्र में अपने तीसरे पर्येवेक्षण स्टेशन का निर्माण करेगा । पता चला है कि नये पर्येवेक्षण स्टेशन का निर्माण एंटार्टिका की मुख्य भूमि की बर्फ के उच्चतम बिन्दु के आसपास किया जाएगा , जिस की समुद्र तल से ऊंचाई चार हजार मीटर के ऊपर रहेगी । यह क्षेत्र अति प्रतिकूल मौसम के कारण असंभाव्य ध्रुव कहलाता है । वर्ष 2007 से 2008 तक चीन इस क्षेत्र में अपना मौसमी पर्येवेक्षण स्टेशन स्थापित करेगा , और अंत में उसे अपना स्थायी वैज्ञानिक स्टेशन बनाएगा। चीनी अफसर के अनुसार नये पर्येवेक्षण स्टेशन के निर्माण से यह जाहिर है कि चीन अपने एंटार्टिका सर्वेक्षण के मुख्य कार्य को इस महाद्वीप की सीमा से बढ़ाकर और आगे तक बढ़ाएगा ।