चीनी बौद्ध संघ की तिब्बती शाखा के निदेशक जीवित बुद्ध दुप्खांग तुप्दन केदुप ने तीन तारीख को कहा कि वर्तमान में तिब्बत के विभिन्न धर्मिक संप्रदाय समानता के अधिकार का उपभोग करते हैं व कर्तव्य निभाते हैं, विभिन्न मठों में कानूनी धार्नमिक गतिविधियों की रक्षा की जा रही है ।
चीनी बौद्ध संघ की तिब्बती शाखा की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने का सम्मेलन तीन तारीख को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में आयोजित हुआ । तिब्बत के विभिन्न मठों से आए 180 से ज्यादा बौद्ध संघ परिषद के सदस्यों तथा भिक्षुओं ने इस में भाग लिया । जीवित बुद्ध दुप्खांग तुप्दन केदुप ने सम्मेलन में उक्त बात कही ।
सम्मेलन में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नेता तुप्दन त्सेवांग ने कहा कि पिछले 50 वर्षों में चीनी बौद्ध संघ की तिब्बती शाखा ने समूचे स्वायत्त प्रदेश के धार्मिक जगत के व्यक्तियों व अनुयायियों को एकजुट कर बौद्ध जगत के कानूनी अधिकारों व हितों की रक्षा करने, तिब्बती बौद्ध धर्म की श्रेष्ठ परम्परागत संस्कृति का प्रचार प्रसार करने तथा मातृभूमि के एकीकरण व जातीय एकता को बनाए रखने के लिए सकारात्मक योगदान किया ।
|