अन्तरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान-संघ ने 24 तारीख को चेक की राजधानी बेलग्रेद में आयोजित 26 वें पूर्ण अधिवेशन में ग्रह की नयी परिभाषा पारित की। इस नयी परिभाषा के अनुसार, सूर्य का चक्कर लगाने वाले नौ ग्रहों में से प्लेटो को हटा दिया गया है। नयी परिभाषा के अनुसार, सौर मंडल के ग्रहों में अब आठ ग्रह रह गए हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं —बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्टयून। विश्व के 75 देशों से गये दो हजार से अधिक खगोल वैज्ञानिकों ने वोटदान के जरिये यह तय किया कि प्लेटो को सामान्य ग्रह नहीं , पर एक डवार्फ ग्रह माना जाएगा । प्लेटो का पता वर्ष 1930 में किया गया था , तब से अभी तक प्लेटो के प्रति इस की दूसरे ग्रहों की तुलना में कम अम्बार की वजह से बहस होती रही ।
|