|
इस साल चीन के परिवहन-मंत्रालय की बचाव व्यवस्था ने सफलतापूर्वक करीब 500 से अधिक खतरे में पड़े लोगों की जानें बचायी हैं।
चीनी परिवहन-मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त तक चीन की परिवहन बचाव-व्यवस्था के पेशावर बचाव कार्यकर्ताओं ने 49 बार लोगों की जान बचाने और समुद्र संकट में पड़े 33 जहाजों को बचाने में सफलता प्राप्त की है।
इस साल चीन के दक्षिण पूर्व समुद्रतटीय क्षेत्रों में लगातार कई प्रंचड तूफानों ने हमला बोला। चीन के परिवहन विभागों की बचाव व्यवस्था ने समुद्र में बचाव कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
|