• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-08-29 15:27:31    
श्री वेइ चिन तुंग द्वारा गाये गये चीनी लोकगीत

cri
चीनी गायक श्री वेइ चिन तुंग चीन में प्रसिद्ध हैं और उन द्वारा गाये गये चीनी लोकगीत देभ भर में लोकप्रिय हैं । इस कार्यक्रम में पेश किया जाएगा गायक वेइ चिन तुंग के गाए कुछ गीत । पहले सुनिए उन का एक गीत, नाम है:"लम्बे समय से गाना नहीं गाने से गाना भूल गया"

गीत---"लम्बे समय से गाना नहीं गाने से गाना भूल गया"

आप सुन रहे हैं श्री वेइ चिन तुंग और श्वो मेइ द्वारा गाये गये क्वेचो का लोकगीत, लम्बे समय से गाना नहीं गाने से गाना भूल गया । यह दक्षिण-पश्चिमी चीन की अल्पसंख्यक जाति बुई जाति का एक लोकगीत है, यह विनोद का एक गीत है जिस के बोल कहावत जैसे बहुत दिलचस्प हैं, जैसा कि लम्बे समय से गाना नहीं गाने से गाना भूल जाएगा, लम्बे समय से मछली नहीं पकड़ने से नदी भूल जाएगा। गीत के विनोद को बढ़ाने के लिए गलालाची और च्यानलूलू जैसे बहुत से सहायक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया, जिस ने श्रोताओं को एक विशेष अनुभव प्रदान किया है।

गायक वेइ चिन तुंगग का जन्म चीन की राजधानी पेइचिंग में हुआ। बचपन में ही वे गीत गाने के बहुत शौकिन थे। वर्ष 1978 में उन्होंने पेइचिंग कला स्कूल से स्नातक होने के बाद कला संबंधी केरियर शुरू किया। वर्ष 1986 में वे पेइचिंग नृत्य गान मंडली में प्रवेश करके सोलो गायक बन गये। वर्ष 1989 में उन्होंने आगे संगीत के अध्ययन के लिये चीनी केंद्रीय संगीत कालेज में दाखिला पाया, उन के अध्यापक प्रसिद्ध गायक श्री ली श्वांग जांग हैं। 4 सालों के बाद श्री वेइ चिन तुंग चीनी ब्रोडकास्टिंग कला मंडली में भर्ती किए गए ।

गायन शैली में श्री वेइ चिन तुंग की भावना बहुत शुद्ध और पवित्र है, आवाज सुरीली है तथा लोकगीतों की समझदारी पर उन की मजबूत पकड़ है। पुरूष व महिला मिश्रित गीत गाने में वे बहुत कुशल हैं।

गीत---बहन ह्वांग शी

आप सुन रहे हैं श्री वेइ चिन तुंग और मङ ग द्वारा गाया गया हुपै का लोकगीत बहन ह्वांग शी। यह गीत बहुत विनोदपूर्ण व मजेदार है, गीत में बहन ह्वांग शी और एक फेरी वाले युवा के बीच सवाल जवाब के जरिये दोनों की सच्ची भावना व्यक्त हुई है ।

पिछली शताब्दी के 90 वाले दशक से श्री वेइ चिन तुंग ने अनेक बार चीन की विभिन्न संगीत प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किए और वर्ष 1996 में उन्हें चीनी केंद्रीय जन ब्रोडकास्टिंग रेडिया द्वारा श्रोताओं का सब से पसंदीदा गायक चुना गया। उन के द्वारा गाये गये बहुत से लोकगीत श्रोताओं में बहुत लोकप्रिय है। अब आप सुनिये श्री वेइ चिन तुंग की आवाज में सिन्चांग का लोकगीत सुन्दर लड़की।

गीत---सुन्दर लड़की

गीत के बोल हैः

सुन्दर लड़की हजारों में मिली

सिर्फ तुम सब से प्यारी ।

तुम लालिमा से निकली सुर्य जैसी ,

अतूल्य तरोताजी और चमकीली ।

वाह सुन्दरी, तुम फूल जैसी खूबसूरत

तुम फुलों से भी ज्यादा खिली हो ।

दुनिया में न जाने कितने लोगों को तुम की याद हो

तुम्हारी बाट जोहते हों ।

आगे सुनिए श्री वेइ चिन तुंग और वू बि शा द्वारा गाये गये क्वेयांग प्रेम गीत नामक गीत । यह गीत दक्षिण-पश्चिम चीन के क्वेचो प्रांत में बहुत लोकप्रिय है।

गीत---क्वेयांग प्रेम गीत

गीत में कहा गया है

मैं क्वेचो का क्वेयांग निवासी हूं

और तुम युन्नान के खुन मिंग में रहती हो

हम हजार मील से मिलने आए हैं

हम एक दूसरों से प्यार सागर से गहरा है ।