
इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लिन ची प्रिफैक्चर ने पर्यटन उद्योग के सुनहरे मौके का लाभ उठाकर शहरों व कस्बों में उपभोक्ता बाज़ार के विकास को गति दी , जिस से सारे प्रिफैक्चर में उपभोक्ता चीजों के बाज़ार में स्थिर वृद्धि का रूझान बरकरार रहा । जनवरी से जून तक इस प्रिफैक्चर में सामाजिक उपभोक्ता चीजों की फुटकर बिक्री की रमक बीस करोड़ 89 लाख दस हज़ार य्वान दर्ज हुई , जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.06 प्रतिशत की वृद्धि हुई ।

ध्यान रहे, इस वर्ष छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन की यातायात सेवा शुरू होने और नवनिर्मित लिन ची हवाई अड्डे को प्रयोग में लाए जाने से बड़ी संख्या में व्यापारी व उद्यमी लिनची में आ बसे, जिस से इस प्रिफैक्चर में व्यापारिक प्रतिस्पर्द्धा तीव्र रही और शहरों व कस्बों के नागरिकों की उपभोक्ता व्यय बढ़ गयी । इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में कांउटी स्तरीय क्षेत्र की उपभोक्ता वस्तुओं की फिटकर बिक्री की रकम 15 करोड़ 30 लाख 60 हज़ार य्वान रही, जो गत वर्ष की इसी मियाद से 15.88 प्रतिशत अधिक रही । इस के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता बाजार में किसानों व चरवाहों की आमदनी में तेज वृद्धि आने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता वस्तुओं के बाजार का भी तेज़ विकास हुआ ।
|