
छठा जुमुलांमा सांस्कृतिक पर्यटन दिवस छब्बीस तारीख को चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिकाजे प्रिफैक्चर में उद्घाटित हुआ ।
मौजूदा पर्यटन दिवस तिब्बत के शिकाजे प्रिफैक्चर की आंगरेन कांउटी के छै सौ वर्ष ज्यादा पुराने तिब्बती ऑपेरा के कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ । दिवस के दिनों में दर्शक शिकाजे की विभिन्न कांउटियों के जातीय विशेषता वाले नाच गान का मज़ा ले सकेंगे ।
जुमुलांमा सांस्कृतिक पर्यटन दिवस का आरंभ वर्ष 2001 से हुआ , जो हर साल अनेकों देशी विदेशी पर्यटकों व पूंजी निवेशकों को आकृष्ट करता है । सांस्कृतिक उत्सव में नाच-गान, तिब्बती ऑपेरा और अलाव समारोह आदि शामिल हैं । चालू वर्ष के सांस्कृतिक उत्सव में तिब्बती गुत्तों की प्रदर्शनी, तिब्बती खाना पकाने की प्रतियोगिता और तिब्बती रीति रिवाज़ प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी ।
पता चला है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिकाजे प्रिफैक्चर तिब्बत के दक्षिण पश्चिमी भाग में स्थित है , जहां समुद्र की सतह से आठ हजार मीटर से ज्यादा उंचे पांच पर्वत चोटियां और सात हजार से ज्यादा उंचे 14 पर्वत हैं । इस प्रिफैक्चटर में पर्यटकों को जुमुलांमा पर्वत चोटी और यालुजांबू नदी की महानता तथा या तुंग कांउटी के आदिम जंगल का सौंदर्भ भी देखने को मिल सकता है । इस के अलावा, विश्विख्यात जाशलंबु मठ और सागा मठ भी शिकाजे प्रिफैक्चर में स्थित हैं ।
|