• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-08-26 19:23:47    
सचित्र इतिहास वृत्तांत

cri

(1) वर्ष 1922 में, अंतरराष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी ने बैठक बुलाकर सुदूर पूर्वी खेल संघ का आह्वान करने वाले चीनी वांग जडं येन को अंतरराष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी का सदस्य चुना।

(2) ऑलम्पियाड में भाग लेने वाला प्रथम चीनी खिलाड़ी ल्यू छांग छ्वन। उस ने वर्ष 1932 में लॉस् एंजलस के 10वें ऑलम्पियाड में भाग लिया।

(3) नये चीन की स्थापना के बाद, भूतपूर्व अखिल चीन खेल सोसाइटी अखिल चीन खेल संघ के रुप में बदली और तब से वह चीनी ऑलम्पिक कमेटी की भूमिका निभाती है। लेकिन, 15वें ऑलम्पियाड से पहले नयी चीनी ऑलम्पिक कमेटी को अंतरराष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी की मान्यता हासिल नहीं हुई। फिन्लैंड और अन्य मैत्रीपूर्ण देशों के प्रयत्नों से 15वें ऑलम्पियाड से पहले की अंतरराष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के 48वें वार्षिक सम्मेलन में चीन को वर्ष 1952 के हेल्सिंकी ऑलम्पियाड में भाग लेने का अवसर मिला था। जब चीनी प्रतिनिधि मंडल हेल्सिंकी पहुंचा, तो ऑलम्पियाड को शुरु हुए दस दिन हो चुके थे। इसलिए, चीनी प्रतिनिधि मंडल को केवल पुरुषों की तैराकी में और समापन समारोह में भाग लेने का ही मौका मिला।

(4) वर्ष 1984 का 29 जुलाई का दिन चीन के खेल इतिहास में एक अविस्मर्णीय दिन है। लॉस् एंजलस ऑलम्पियाड में--एन ह्वेई प्रांत से आए 27 वर्षीय लड़के श्वू हेई फंग ने चीन के लिए पहला स्वर्ण-पदक जीता। श्वू हेई फंग चीन के ऑलम्पिक इतिहास में प्रथम ऐसा खिलाड़ी बना, जिसने स्वर्ण-पदक जीता।

(5) चीनी खेल प्रतिनिधि-मंडल ने सिडनी ऑलम्पियाड में कुल 28 स्वर्ण-पदक , 16 रजत-पदक और 15 कांस्य-पदक जीतकर पदकों की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया। चीन ने प्रथम बार ऑलम्पियाड के स्वर्ण-पदकों की सूची में पहले तीन स्थानों में प्रवेश किया, जो एक ऐतिहासिक रिकार्ड है।

(6) वर्ष 2001 की 13 जुलाई , सभी चीनियों के लिए एक बहुत गौरवशाली दिन था। अंतरराष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के अध्यक्ष श्री सामारांज ने अंतरराष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी के 112वें प्रतिनिधि सम्मेलन में घोषणा की कि वर्ष 2008 ऑलम्पियाड का मेजबान शहर पेइचिंग होगा।

(7) एथेन्ज़ ऑलम्पियाड के महिला डबल्स बेडमिंटन के मैच में चीनी महिला खिलाड़ियों ली थिंग और स्वन थ्येन थ्येन ने दो शून्य से स्पैनिश खिलाड़ियों ख्वेर और मादीनेस को पराजित करके चैम्पियनशिप हासिल की। यह अंतरराष्ट्रीय बड़े मैचों में चीनी बेडमिंटन खिलाड़ियों का सब से अच्छा अंक था।

(8) 28वें ऑलम्पियाड के पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में चीनी खिलाड़ी ल्यू श्यांग ने ऑलम्पियाड का रिकार्ड तोड़ा और चीन व एशिया में प्रथम पुरुष ट्रैक एन्ड फील्ड ऑलम्पिक चैम्पियन बना।