चीनी तेल कंपनी के तहत तारीमू तेल क्षेत्र कंपनी से प्राप्त खबर के मुताबिक इस साल के पूर्वार्द्ध में पश्चिमी चीन के सिंच्यांग वेवूर स्वायत्त-प्रदेश स्थित तारीमू बेसिन में तेल व प्राकृतिक गैस के सर्वेक्षण में प्रगति दिखाई पड़ी है ।
पता चला है कि तारीमू बेसिन के उत्तर में स्थित ईंगमैली नामक नम्बर 34 व 35 तेल कुओं में उच्च उत्पादन क्षमता वाला तेल व प्राकृतिक गैस निकलने लगे है । यह प्रथम बार है कि तारीमू बेसिन के उत्तर में तेल व प्राकृतिक गैस का पता लगाया गया है ।
इस के सिवा तारीमू बेसिन के ताबेइ नम्बर 1 तेल क्षेत्र में प्राकृतिक गैस के सर्वेक्षण में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है । अब तक की सूचना के अनुसार 48.7 वर्गकिलोमीटर के विशाल क्षेत्र के नीचे 92 अरब घन मीटर वाले प्राकृतिक गैस का भंडार ज्ञात हुआ है ।
|