चीनी निर्माण बैंक शेयर कंपनी लिमिडटेड ने 24 तारीख को वर्ष 2006 के मध्यकाल की लाभांश रिपोर्ट को सार्वजनिक किया, जिस के अनुसार जून की 30 तारीख तक चीनी निर्माण बैंक ने 23 अरब 20 करोड़ य्वान का शुद्ध मुनाफ़ा कमाया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 13 प्रतिशत अधिक है।
रिपोर्ट में यह भी दिखाया गया है कि निर्माण बैंक में बुरे ऋण की दर पिछले साल के अंत में 3.84 प्रतिशत से कम हो कर इस वर्ष के पूर्वार्द्ध के अंत तक 3.51 प्रतिशत रह गई है।
चीनी निर्माण बैंक शेयर कंपनी लिमिटेड ने पिछले साल के अक्तूबर में हांगकांग के शेयर बाज़ार में प्रवेश किया है। औपचारिक रूप से शेयर बाजार में प्रवेश करने वाला यह पहला चीनी राष्ट्रीय वाणिज्य बैंक है। हाल ही में निर्माण बैंक ने चीन की मुख्य भूमि में 13 हजार से ज्यादा शाखाओं की स्थापना की है, और हांगकांग, सिंगापुर आदि आठ क्षेत्रों व देशों में अपने प्रतिनिधि कार्यालयों की स्थापना भी की है।
|