|

चीन सरकार ने विभिन्न स्थलों से प्राकृतिक विपत्ति ग्रस्त नागरिकों के जीवन का अच्छी तरह प्रबंध करने की मांग की, ताकि वे सब खाना , साफ़ सुथरा पानी, निवास स्थान और बीमारी इलाज की सुविधा पा सकें।
चीनी राज्य-परिषद ने हाल में एक बैठक बुलाकर विपत्तियों का मुकाबला करने व राहत कार्य करने पर विचार-विमर्श किया। बैठक में विभिन्न स्तरीय सरकारों से विपत्ति की रोकथाम संबंधी विभिन्न कार्यों का चतुर्मुखी रुप से कार्यान्वयन करने, विभिन्न आपात प्रस्तावों में सुधार करने और समय पर पूर्व चेतावनी की सूचना देने की मांग की गयी। और विपत्ति ग्रस्त नागरिकों को विविध काम देने और उन की आमदनी बढ़ाने के लिए श्रमि निर्यात को प्रोत्साहन देने की मांग भी की गयी।
ध्यान रहे, इस वर्ष चीन में प्राकृतिक विपत्तियां बहुत ज्यादा आई हैं, विशेषकर कुछ क्षेत्रों में आए जबरदस्त तूफानों ने लोगों के जान-माल को काफी नुकसान पहुंचाया है।
|