• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-08-25 14:16:25    
वह खूबसूरत हो गई

cri

तब से वह धान की तमाम हड्डियां बीनकर जमा करने लगी और दूसरों की नजर बचाकर रोज थोड़ी सी पकाकर खाने लगी।

समय बीतता गया, लेकिन मीनीया भूख से मरने के बजाए पहले से ज्यादा स्वस्थ व सुन्दर होती गई।

उस के चहरे पर रौनक और गुलाबी आती गई।

अन्य दास दासियां नहीं जानते थे कि उस में इस परिवर्तन का क्या कारण है।

मीनीया की कोमल मुस्कराहट इतनी मधुर और आकर्षक थी कि उसे देखकर राजमहल के नौजवान दास उस पर रीझ जाते थे।

आखिर उन दास दासियों से न रहा गया और उन्होंने एक एक करके मीनीया के कमरे में आकर उस से पूछना शुरू किया.

"मीनीया, इतने दिनों की फाकाकशी के बाद भी तुम इतनी सुन्दर कैसे हो गई हो ? अब तो तुमको देखकर परियां भी झेंप जाएंगी।

आखिर क्या रहस्य है, हमें भी तो बताओ।"

तब मीनीया ने उन्हें बता दिया कि वह धान की हड्डियां खाती रही थी और उस की सुन्दरता का शायद यही कारण रहा हो।

फिर वह बोली.

"यह बात तुम लोग अपने तक ही रखना।

किसी दूसरे को मत बताना और रानी को तो भूलकर भी नहीं।"

इस तरह, अन्य दास दासियों ने भी धान की हड्डियां खानी शुरू कर दीं।

वे हर शाम चुपचाप मीनीया के कमरे में चले जाते, पेटभर चावल खाते और फिर चुपके से बाहर निकल आते।

जब रानी ने देखा कि मीनीया इतनी खूबसूरत हो गई है, तो उस का हृदय ईषर्या से भर उठा।