चीन अगले साल वातावरण तथा प्राकृतिक विपदा के निरीक्षण में तीन लघु उपग्रह प्रक्षेपित करेगा, ताकि चीन और आसपास देशों की प्राकृतिक विपदाओं का निरीक्षण व पूर्वानुमान करने वाली क्षमता को उन्नत किया जा सके । इन तीन लघु उपग्रहों के इस्तेमाल से वातावरण तथा प्राकृतिक विपदा संबंधी सूचनाओं का जल्द ही ग्रहण लिया जा सकेगा । बाढ़ , सूखा , तूफान , भूकंप , भूस्खलन, जंगल व घासमैदान की आग तथा उपज़ों के हानिकर कीड़ों आदि का निरीक्षण करने में ये उपग्रह उपयोगी साबित होंगे । श्री वांग का कहना है कि इन तीन उपग्रहों के बाद चीन ऐसे और पांच उपग्रह प्रक्षेपित करेगा । चीन विश्व में सब से अधिक प्राकृतिक विपत्तियों से ग्रस्त होने वाले देशों में से एक है । हर वर्ष चीन में बीस करोड़ आबादी को प्राकृतिक विपदाओं से प्रभावित होती है ।
|