• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-08-17 15:47:00    
शांगहाए के दक्षिण उपनगर का एक आकर्षक स्थल -- चिनसान

cri

चिनसान चीन के सबसे बड़े औद्योगिक शहर शांगहाए के दक्षिण भाग में स्थित एक दूरवर्ती उपनगर है, चीनी भाषा में उसका अर्थ है सोने का भंडारण क्षेत्र। लेकिन पिछले एक लम्बे समय में चिनसान के आर्थिक विकास का स्तर शांगहाए के अन्य क्षेत्रों से बहुत ही पिछड़ा रहा था, यहां तक कि पूर्वी चीन के क्षेत्रों की औसत स्तर से भी नीचे रहा है। खुशी की बात है कि इधर के सालों में यहां धीरे धीरे परिवर्तन हो रहा है, पुराने खेतों में आज नयी जीवनी शक्ति उभर रही है। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को बताएगें कि एक दूरवर्ती उपनगर ने किस तरह पूंजी निवेशकों को इतनी जबदस्त से अपनी ओर खींचा है।

न जाने कितने सालों से चिन सान के निवासी खेतीबाड़ी को अपना प्रमुख कार्य माने आए हैं, किसानों की आमदनी बहुत ही कम रही है। किसान सुन च्ये का परिवार उनमें से एक है। सुनच्ये ने हमारे संवाददाता को बताया कि पहले वह सिर्फ घर गृहस्थी चलाने के लिए कुछ ज्यादा पैसा कमाने की उम्मीद में जीवन बिताते आए हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्हे पैसा की फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ रही है, क्योंकि आज किसानों का जीवन माहौल दिन दोगुनी रात चौगुनी होती जा रही है। उन्होने हमें बताया रहने के पर्यावरण को लिजीए, पहले हमारे यहां के किसान अधिकतर छोटे से मकानों में रहते थे, लेकिन आज अधिकतर लोगों ने पहले से कहीं चौड़े मकानों में रहना शुरू कर दिया है। यहां का सड़क परिवहन भी सुविधाजनक है, आम तौर से हर एक गांव में सीमेट से बिछाई सड़के सभी किसान परिवारों के घरों तक बिछाई जा चुकी हैं। इस के अलावा, हर एक गांव में बूढ़े लोगों के लिए मनोरंजन स्थल, चिकित्सा व स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की जा चुकी है, यहां के किसान अपने ही गांव में बिमारी का इलाज करवा सकने के साथ अपनी मनपसंद के खेलों में भी हिस्सा ले सकते हैं।

इतना बड़ा परिवर्तन केवल 580 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल व जन संख्या केवल 8 लाख चिनसान क्षेत्र के लिए सचमुच एक भारी कायापलट है, सिर्फ तीन साल में चिन सान एक खेतीबाड़ी वाले क्षेत्र से बदल कर शहर का मुख्य उपनगर बन गया और वह एक औद्योगिककरण व शहरीकरण के रास्ते में बड़ा कदम भरता जा रहा है और अधिकाधिक पूंजी निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। स्थानीय सरकार के संबंधित प्रभारी ल्यू चंग श्येन ने हमें जानकारी देते हुए कहा गत वर्ष चिनसान क्षेत्र का कुल औद्योगिक उत्पादन मूल्य 61 अरब चीनी युआन तक पहुंच गया है, पिछले पांच सालों में उसने33.8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि कायम रखी है। रसायन उद्योग, चिकित्सा व औषधि, मशीनरी इलैक्ट्रोनिक , टैक्सटाइल वस्त्र, कार व कल पुर्जे चिनसान क्षेत्र के प्रमुख उद्योगों बन चुके हैं। वर्तमान में चिनसान क्षेत्र का शहरीकरण 55 प्रतिशत से अधिक जा पहुंचा है।

इतने छोटे समय में स्थानीय उद्योग कैसे इतनी तेज रफतार से विकसित होता रहा है. इस का जवाब चिनसान के रसायन उद्योग से शुरू करना करना ठीक रहेगा। वर्ष 1979 में शांगहाए ने चिनसान क्षेत्र में शांगहाए तेल रसायन कम्पनी का निर्माण शुरू किया, तब से शांगहाए तेल रसायन स्थानीय क्षेत्र का बड़ा औद्योगिक कारोबार बन गया। इधर के सालों में स्थानीय सरकार को अधिकाधिक यह महसूस होने लगा कि रसायन उद्योग चिन सान क्षेत्र के आर्थिक विकास को खींचने वाली प्रचुर शक्ति है, तब से वहां की सरकार ने मुख्य तौर से परिशुद्ध रसायन उद्योग, जीव चिकित्सा, टैक्सटाइल , औषधि व हल्का व रसायन उद्योग आदि उच्च अतिरिक्त मूल्य के औद्योगिक ऋंखला उद्योग का निर्माण पर बल देने शुरू कर दिया।

योजनानुसार वर्ष 2010 में चिनसान क्षेत्र 60 वर्ग किलोमीटर का एक रसायन उद्योग विशेष क्षेत्र बन जाएगा, तेल प्रोसेसिंग व एथिलीन की वार्षिक उत्पादन मात्रा अलग अलग तौर से 3 करोड़ टन व 40 लाख टन तक पहुंच जाएगी। इस के अलावा, शांगहाए रसायन अनुसंधान प्रतिष्ठान, जर्मनी के हैन्केल , अमरीका के ऐपाच्यूअ , शांगहाए एथिलीन आदि देश विदेश के उद्योगों ने भी चिनसान क्षेत्र में अपना घर बसा कर रसायन उद्योग में पूंजी निवेश करना शुरू कर दिया है।

वर्ष 2003 से चिनसान ने रसायन उद्योग के अलावा उच्च व नवीन तकनीक औद्योगिक उद्यान का निर्माण कर इलैक्ट्रोनिक सूचना, मशीनरी निर्मित उद्योग, जीव व चिकित्सा , नवीन सामग्री आदि उद्योगों का विकास करना शुरू कर दिया है। चिनसान उद्योग क्षेत्र प्रबंधन कमेटी के प्रभारी सुन इंग ल्यांग ने हमारे संवाददाता को औद्योगिक उद्यान की विशेषता पर जानकारी देते हुए कहा हमने औद्योगिक उद्यान के आधुनिकीकरण, पारिस्थितिकीकरण की विचारधारा से प्रस्थान होकर उद्यान के विकास की योजना तैयार की है। उद्यान में हमने 8 सुविधा केन्द्र की स्थापना करने की योजना बनाई है, हर एक सुविधा केन्द्र का क्षेत्रफल दायरा पांच वर्ग किलोमीटर है, इस तरह हमारे कार्यकर्ता सामूहिक रूप से एक स्थान में रह सकते हैं, हर एक सामुदायिक क्षेत्र में मनोरंजन, विश्रामस्थल,रेस्टारांट व सुपर बाजार आदि संस्थाओं का भी स्थापित किये गए हैं। इस तरह संसाधन की किफायत कर उद्योगों की वाणिज्य खपत में कटौती की जा सकती है। यह हमारे उद्यान का एक आकर्षक बिन्दु है।

श्री सुन इंग ल्यांग ने जानकारी देते हुए कहा कि चिनसान औद्योगिक उद्यान के निर्माण के बाद से अब तक स्थानीय सरकार ने 1 अरब युआन की राशि को यातायात, टेलीकोम, जल आपूर्ति व उर्जा आदि आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में डाली है और पूंजी निवेशकों को सुविधाजनक व उच्च गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान की है, इस से उद्यान का आकर्षण अधिक बढ़ गया है। अब तक चिनसान औद्योगिक उद्यान ने अपनी योजना का 20 प्रतिशत भाग पूरा कर लिया है।

गौरतलब है कि उद्योग के तेज विकास के साथ साथ चिनसान क्षेत्र ने पर्यावरण और संसाधन की कीमत चुका कर आर्थिक विकास प्राप्त करने का लक्ष्य नहीं चुना है।स्थानीय सरकार के संबंधित प्रभारी ल्यू चंग श्येन ने कहा कि संबंधित विभाग शुरू से ही प्रदूषण की रोकथाम पर पूरा बल दे रहे हैं, ताकि आर्थिक व समाज के अनवरत विकास को बखूबी अंजाम दिया जा सके। श्री ल्यू ने कहा हमारे उद्यान ने पर्यावरण संरक्षण के तीन साल की कार्रवाई योजना को लागू किया है, हमने पर्यावरण वायु गुणवत्ता की स्वंयचलित निगरानी स्टेशनों की भी स्थापना की है, 39 कारोबारों के कोयला बोएलरों में साफ उर्जा का इस्तेमाल करने की शुरूआत कर ली है, 1000 हैक्टर का प्राकृतिक वन स्थल , जल संसाधन व आर्थिक वनों की स्थापना की है, इस के अतिरिक्त 7 प्राथमिक नदी मार्गों की सफाई भी की है। इस की बदौलत चिनसान क्षेत्र का आसमान अधिक नीला, धरती अधिक हरी व जल अधिक साफ हो गया है।

चिन सान क्षेत्र ने समुद्र से नजदीक होने की श्रेष्ठता का उपयोग कर पर्यटन उद्योग का जोर शोर से विकास किया है। वर्ष 2004 से स्थानीय सरकार की मदद से लगातार दो सालों में सफलतापूर्वक विश्व बीच्छ वोलीबाल मैचों का आयोजन किया है, इस से चिनसान की लोकप्रियता बढ़ने लगी है, गत वर्ष चिनसान ने पर्यटन के जरिए 25 करोड़ युआन की आमदनी हासिल की है और 4 करोड़ 50 हजार पर्यटकों को अपनी ओर खींचा है, यह चिनसान क्षेत्र का सबसे लाभांष वर्ष रहा । भविष्य में चिनसान न केवल शांगहाए का यहां तक कि पूरे चीन का एक आकर्षित पूंजी निवेश स्थल बन जाएगा।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040