चीन का नम्बर एक छांगअह नामक प्रथम चंद्रमा सर्वेक्षण उपग्रह अगले वर्ष छोड़ा जायेगा । उसी वक्त चीन चंद्रमा सर्वेक्षण परियोजना में प्राप्त आंकड़े सार्वजनिक करेगा । हाल ही में आयोजित आठवें अंतरराष्ट्रीय चंद्रमा सर्वेक्षण व प्रयोग सम्मेलन से उक्त खबर मिली । सूत्रों के अनुसार छांगअह नम्बर एक उपग्रह चंद्रमा की परिक्रमा करने के दौरान चंद्रमा का त्रि-आयामी नक्शा बनाएगा, चंद्रमा के रासायनिक तत्वों का विश्लेषण करेगा और चंद्रमा की भूमि का सर्वेक्षण करेगा । उपग्रह द्वारा प्राप्त सभी आंकड़े चीनी वैज्ञानिक जगत में सार्वजनिक किये जाएंगे। साथ ही चीन इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ सहयोग कर संबंधित आंकड़ों का आदान-प्रदान करेगा । पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय चंद्रमा सर्वेक्षण व प्रयोग सम्मेलन का आयोजन वर्ष उन्नीस सौ चौरानवे में शुरू हुआ था। मौजूदा तीन दिवसीय सम्मेलन में चीन, अमरीका, रूस और इटली आदि सत्रह देशों के संबंधित सरकारी अधिकारी व विशेषज्ञ चंद्रमा सर्वेक्षण परियोजना के विकास के बारे में और चंद्रमा की परिक्रमा करने वाले उपग्रह आदि क्षेत्रों में विचारों का आदान-प्रदान करेंगे ।
|