इस कार्यक्रम में मैं आप लोगों के लिए चीन की मशहूर गायिका नाईन के कुछ गीत लेकर उपस्थित हुँ । आप से कहने को बहुत कुछ हैं , पहले उन के एक गीत का मज़ा लें , नाम है:"दिन-रात सताती है तुमहारी याद"
गीत---दिन-रात सताती है तुम्हारी याद
गीत कहता है
दिन-रात सता रही है तुम्हारी याद ,
मैं तुम्हारे साथ कहीं भी जा सकती हुँ
दिन-रात आ रही है तुम्हारी याद ,
मेरा प्यार कैसे कहेगा महज़ एक दो शब्द
दिन-रात सताती है तुम्हारी याद ,
मेरे प्यार को नहीं रोक पाएगा कोई
दिन-रात सताती है तुमहारी याद ,
कोई भी तकलीफ सह सकता है मेरा प्यार
नाईन का जन्म हुआ चीन के ल्याओ निन प्रांत की राजधानी शन यांग में । और जब वे शन यांग संगीत कॉलेज के मिडिल स्कूल में पढ़ रही थीं , तभी शुरू हुआ उन का गीत संगीत जीवन । वर्ष 1994 में उन के गाये गीतों का पहला विशेष एलबम जारी हुआ । "दिन-रात सताती है तुमहारी याद" नामक यह एलबम चीन में अब भी लोकप्रिय है । सिर्फ़ चीन की मुख्य भूमि में उस की बिक्री संख्या तीन लाख को पार कर गयी है । और चीन के थाई वान में उस की एक लाख प्रतियां बिकी हैं । इस वर्ष वे चौथी बार चीन की सब से लोकप्रिय गायिकाओं में हासिल रहीं , और चीन की सब से अच्छी गायिका का नाम तो वे कमा ही चुका हैं ।
वर्ष उन्नीस सौ पंचानवे में नाईन का दूसरा एलबम जारी हुआ । इस का एक गीत "कुहरे में फूल को देखो" लगातार दो तीन सालों तक चीन का सब से लोकप्रिय गीत रहा । दोस्तो , आप भी सुनिए और जानने की कोशिश कीजिए कि आखिर इस की लेकप्रियता का राज क्या हो सकता है ।
गीत---कुहरे में फूल को देखो
गीत का भावार्थ है
कुहरे में देखो फूल को और पानी में चांदनी को ,
तुम्हें मालूम होगा क्या सच है, और क्या झूठ
लोगों के साथ जीना ऐसा ही है ,
पता नहीं क्या सच है और क्या झूठ
मुझे दो और चौकन्नी आंखें,
ताकि मैं देख सकूँ
इस दुनिया में क्या सच है, क्या झूठ
यह गीत का विषय जरा दिलचस्प है । जी हां , लोगों के मामूली जीवन भी कभी सच्चा होता है और कभी झूठ , इस गीत में बड़े हलके ढंग से जिंदगी की यह असलियत बतायी गयी है । गीत की धुन और नाईन की खास आवाज़ ने इसे लोकप्रिय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नाईन ने अपने एलबम जारी करने के अलावा चीन की फ़िल्मों व TV धारावाहिकों के शीर्ष गीत भी गाये हैं । एक बार भी उन का गीत सुनने वाले , उन की विशेष आवाज़ नहीं भूलते । उन के द्वारा गाए गीत आम तौर पर लोकप्रिय हैं । इसी लिए बहुत सी फ़िल्मों व TV धारावाहिकों के निर्देशकों ने उन्हें अपने शीर्ष गीतों की गायिका के रूप में चुना । दोस्तो , अगला गीत कुछ समय पहले चीन में प्रदर्शित "युवक बाओ झींग थ्येन" नामक TV धारावाहिक का शीर्ष गीत है । इस में नाईन का साथ दिया है सुन नान नामक गायक ने । और सुन नान भी चीन के एक बड़े लोकप्रिय गायक हैं । इस लिए दोनों द्वारा गाया गया यह गीत बहुत मधुर बन पड़ा है , नाम है " अगर तुम रहो मेरे जीवन में " ।
गीत--- अगर तुम रहो मेरे जीवन में
गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है:
क्या कोई मुझे बता सकता है
इस दुनिया में ऐसी भी कोई कलम है
जो सुखमय आंखों की तस्वीर खींच सकती है
कौन बिते समय के आनन्द को अपने पास रख सकता है
मेरे प्यार , अगर तुम मेरे पास न रहे ,
तो मैं अपना सारा सुख तुम्हें भेज दूंगी
अगर तुम रहो मेरे जीवन में ,
तो हम सभी मुश्किलें सह कर भी
प्यार का आनंद उठा सकते हैं
आशा है कि हमारा प्यार
आसमान में सूर्य और चांद की तरह
लम्बे अरसे तक चमकता रहेगा
वर्ष दो हज़ार एक के सितम्बर में नाईन ने अपना नया एलबम जारी किया । "मैं फ़रिश्ता नहीं " नामक इस एलबम में नाईन के दस नये गीत हैं । और इस बार नाईन ने अपनी गाने की शैली बदल ली है । इन गीतों में हमें प्यार में विफल स्त्री की दुख सुनायी पड़ता है । नाईन ने इस एलबम के बारे में स्वयं संवाददाताओं से कहा भी कि इस के सभी गानों के बोल अच्छे हैं और उन का धुनें भी ताजा है , फिर उन्होंने खुद पूरी कोशिश से इसे अच्छे से अच्छे तरीके से गायी है । इस लिए उन्हें यह नया एलबम बहुत पसंद है । पता चला है कि नाईन का यह नया अलबम सिर्फ़ थाई वान में जारी होने के पहले दो दिनों में ही बीस हज़ार बिका । तो चलिए सुने , इस एलबम का एक गीत । नाम है "हंसी के बाद बदल गया सब कुछ"।
गीत--- हंसी के बाद बदल गया सब कुछ
गीत कहता है
हम दोनों के अलग होने के बाद
तुम झूठ न बोलना कि तुम्हें मुझे लेकर अफ़सोस है
अलग होने के बाद
अपनी खुशी को अपने पास समटे कर दूसरों की चिंता न करना
तुम ने मुझे प्यार में धोखा दिया है
लेकिन इस के लिए सिर्फ़ हंसकर कुछ नहीं कहा
दुम्हारा प्यार खो कर मेरी सारी दुनिया बदल गयी
तुम्हारा प्यार कितना लालची है और मेरा कितना बुज़दिल
रोते हुए मुझे हमारे प्यार की याद आती है
मुझे लगता है कि तुम ने मेरे प्यार का सम्मान नहीं रखा,
मेरे गहरे प्यार को तुम सिर्फ़ हंसी के साथ छोड़ गये
|