• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-08-15 08:58:41    
व्यापक श्रोताओं में सी.आर .आई की लोकप्रियता

cri

रोर्केला उड़ीसा के आकिब निहाल खान ने आप का पत्र मिला कार्यक्रम के नाम पर भेजे पत्र में कहा कि तबीयत खराब होने के कारण मैं कुछ समय से पत्र नहीं लिख रहा था । अब आप लोगों की दुवा से ठीक हूं । हिन्दी सेवा के प्रोग्राम सुनना मेरे लिए एक जरूरत बन गया है । सब से पहली बात है कि अभी के समय मैं समाचारा सुनना बहुत पसंद करता हूं । सी .आर.आई के समाचारों पर पूरे प्रकार से विश्वास रखता हूं । इराक युद्ध के समय से आप के समाचार मैं और ज्यादा सुन रहा हूं , क्योंकि चीन इस युद्ध का विरोध कर रहा था और आप के समाचाक सही रिपोर्टें और इराक के सही हालात , निष्पक्षता से बता रहे थे । इस के लिए आप सभी लोगों को बहुत बहुत मुबारक ।

श्रोता वाटिका का नया अंक प्राप्त हुआ , मेरे विचार में श्रोता वाटिका के पृष्टों की संख्या बढ़ी दी जाए । कई एक श्रोता चीन के इतिहास से संबंधित पुस्तक की मांग करते हैं , मेरे विचार में अगर प्रोग्राम चीन का संक्षिप्त इतिहास के हर अंक को श्रोता वाटिका में छापा जाए , तो इस से श्रोताओं को चीन का इतिहासि संक्षिप्त रूप में मिल जाएगा । और िस के बाद कोई श्रोता आप लोगों से पुस्तक नहीं मांगेगे । उम्मीद है कि मेरे सुझाव पर आप लोग अवश्य पसंद करते हैं ।

आप लोगों की कोशिशों से इंटरेनट के कारण हिन्दी वेबसाइट देखने को मिल रही है , लेकिन मैं पिछले दो महीनों से आप की वेबसाइट पर जा रहा हूं , पर हिन्दी वेबसाइट पढ़ नहीं पा रहा हूं । हिन्दी अक्षर कुथ समझ में नहीं आते है । कृपया कुछ इस संबंध में कीजिए , ताकि हर श्रोता वेबसाइट का ज्ञान का लाभ उठा सके ।

यह जान कर हमें बड़ी खुशी हुई है कि आकिब निहाल खान भाई अब पूरी तरह स्वस्थ और सकुशल हैं । भगवान से दुआ है कि आप समेत हमारे सभी श्रोता बहन और भाई हमेशा हमेशा स्वस्थ रहें और सकुशल रहें । सी .आर .आई के समाचारों पर अच्छी टिप्पणी करने के साथ आप ने श्रोता वाटिका आदि के बारे में कुछ सुझाव भी रखे हैं , इस के लिए हम आप के बहुत बहुत आभारी हैं । श्रोता वाटिका के पृष्टों की संख्या बढ़ाने की अभी हमारी योजना नहीं है , इसलिए चीन का संक्षिप्त इतिहास शब्दों के बहुत ज्यादा होने के कारण वाटिका में छापना मुश्किल होगा , दरअसल , हम ने सी .आर .आई हिन्दी वेबसाइट पर चीन का संक्षिप्त इतिहास विभिन्न खंडों में पेश प्रस्तुत किया जा रहा है । श्रोता उस में देख सकते है । हां , आप ने लिखा था कि आप ने जो हमारी हिन्दी वेबसाइट देखी थी , उस के अक्षर समझ में नहीं आते हैं । यह एक तकनीकी कारण है कि हमारी वेबसाइट विन्डोस दो हजार पर है , इसलिए विन्डोस दो हजार सोफ्ट वेयर लगाने से सही सही हमारी वेबसाइट देखी जा सकती है । आप इस दिशा में कोशिश कर देखें , हमारी उम्मीद है कि आप कामयाब होंगे । अच्छे अच्छे सुझाव के लिए आप को कोटि कोटि धन्यावाद ।

कोआथ बिहार के मोहम्मद अली बदर ने हमें लिखे पत्र में कहा कि आप के सी .आर.आई हिन्दी विभाग का मैं पुराना श्रोता हूं , मैं नियमित रूप से आप के यहां के कार्यक्रम में भाग लेता हूं । इन दिनों सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के कार्यक्रम अच्छे पेश कर रहा है । लेकिन कुछ कार्यक्रम पूर्व प्रसारित ही पेश हो रहा है । नए चीन की 55 वीं जयंती के उपलक्ष में प्रश्नावली भर कर भेज दिया है । सी .आर .आई हिन्दी विभाग द्वारा प्रेषित पुरस्कार सामग्री रेजिस्टर्ड पर्सल मिल चुका है । कल्ब के पुरे सदस्य की ओर से हार्दिक धन्यावाद । भारत चीन मैत्री संबंध बहुत अच्छा चल रहा है , जिस से दिनों दिन श्रोताओं की संख्या बढ़ रही है । आने वाले समय में सी .आर .आई दुनिया का सब से बड़ा रेडियो स्टेशन बन कर उभरेगा ।

कलेर बिहार के मोहम्मद आसिफ खान ने हमें लिख कर कहा कि सी .आर .आई हिन्दी सेवा से प्रसारित चीन की 55 वीं वर्षगांठ पर प्रतियोगिता के लिए जो आलेख प्रसारित किए गए थे , काफी अच्छा लगा । चीन ने अपने 55 सालों में जो प्रगति की है वो दुनिया से छुपी नहीं है । संसार के विशालतम देशों में इस का अपना एक अलग स्थान है . इस की अपनी एक अलग पहचान है । आलेख ने दुनिया की आंखें खोल दी हैं । इतने अच्छे प्रोग्राम पेश करने के लिए आप सभी को हार्दिक धन्यावाद ।

सी .आर .आई की हिन्दी सेवा में काफी निखार आया है , यहां के समाचार हुंगशान द्वारा भेजी गई नई दिल्ली से रिपोर्ट तो प्रोग्राम में जान डाल रखी है । समाचार का दायरा कुछ छोटा है , इस का दायरा थोड़ा और बढ़ाने की आवश्यकता है ।