 इधर चार सालों में चीन ने तिब्बत के स्वास्थ्य क्षेत्र में 17 करोड़ य्वान की पूंजी लगायी है, जिस से तिब्बत में लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार आया है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के अध्यक्ष श्री शिआंग बा फिन चो ने हाल में ल्हासा में आयोजित चौथी राष्ट्रीय तिब्बत स्वास्थ्य सहायता संगोष्टी में कहा कि सन् 2002 में चीन ने तिब्बत में लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने के कार्य को तिब्बत स्वास्थ्य सहायता योजना में शामिल किया। फिर चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय और 17 प्रान्तों ने तिब्बत के 7 शहरों में 115 स्वास्थ्य परियोजनाएं पूरी कर ली हैं और तिब्बत के लिये विभिन्न प्रकार के 1500 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया है। जिस से तिब्बती लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने में बड़ी भूमिका अदा की गयी है।
इसी के साथ संबंधित विभागों ने तिब्बत में 342 प्रमुख स्वास्थ्य संस्थापन स्थापित किए हैं और गंभीर बीमारी रोकथाम , स्वास्थ्य कानूनों के पालन, ग्रामीण स्वास्थ्य, महिला बच्चे स्वास्थ्य और तिब्बती पद्धति चिकित्सा व दवादारू जैसे कार्य के विकास में 61 करोड़ य्वान का पूंजी-निवेश लगा दिया है।
|