14 तारीख को चीनी रेल विभाग से मिली खबर के अनुसार छिंगहाई रेल सेवा को शुरु हुए 45 दिनों में यात्री व माल परिवहन में बड़ा इजाफा है , इस छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग ने छिंगहाई व तिब्बत इन दोनों क्षेत्रों के आर्थिक व सामाजिक विकास में प्रारम्भिक रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
अभी तक ल्हासा से पेइचिंग , छंगतू और शिनिंन जैसे क्षेत्रों तक आने जाने वाली रेल गाड़ियों ने कुल दो लाख यात्रियों को पहुंचा दिया है ।
माल ढुलाई में 24 हजार टन से अधिक माल भी रेल मार्ग से पहुचाया गया है । अभी तक अनाज , रोजमर्रे में आने वाली वस्तुएं , कोयले और इमारती सामग्री आदि वस्तुएं तिब्बत में पहुंचायी गयी हैं , जबकि खनिज पदार्थ समेत माल तिब्बत के बाहर पहुंचाये गये हैं ।
|