• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 4th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-08-10 15:28:16    
सूचना तकनीक चीन के ग्रामीण विकास का समर्थन करेगा

cri

चीन की आबादी 1 अरब 30 करोड़ है, इन में 80 करोड़ गावं में रहते हैं, इस लिए कृषि उत्पादन का विकास करना व किसानों के जीवन स्तर को उन्नत करना , शुरू से ही चीन सरकार का प्राथमिक कार्य रहा है । हमारे संवाददाता ने पेइचिंग के आस पास गावों के दौरे में यह जानकारी हासिल की कि बहुत से उद्योग नयी तकनीक, नए उत्पाद को ग्रामीण क्षेत्र में ले जा रहे हैं, जिस से किसानों को अपने विकास के लिए जरूरी मदद दी जा सके। आज से इस कार्यक्रम में हम आपको इस पर कुछ जानकारी देगें।

गत वर्ष के अन्त में पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार ने आस पास गावों में सूचनाकरण स्तर को उन्नत करने के लक्ष्य से जुड़ी किसान सूचना परियोजना तैयार की है। यह परियोजना पेइचिंग के आस पास बस्तियों में करीब 300 सूचना सेवा स्टेशनों का निर्माण कर किसानों को वेबसाइट सूचना सेवा प्रदान करने की योजना बनाई है। पेइचिंग की फिंकू जिला के शांगचन गांव की किसान सुश्री ल्यू कुए इन ने हमारे संवाददाता को बताया कि अब किसान केवल किसान सूचना स्टेशन की कम्पयूटर के आगे माउस को क्लिक करे तो उन्हे वेबसाइट में अनेक उत्पाद व व्यवसाय से संबंधित सूचना सेवाए मिल सकती हैं। उन्होने कहा उत्पादन के पहलु पर देखिए, यदि किसान अपने आड़ू बेचना चाहता है, एक अच्छी सूचना उसके लिए आर्थिक लाभ ला सकती है। सूचना स्टेशन के इन्टरनेट में बाजार की सूचना को किसानों तक लायी जा सकती है, किसानों को अपनी बिक्री आमदनी के बारे में बहुत सी जानकारी मिल सकती हैं। हो सकता है कि पहले के दाम से कहीं उंचा हो। कुछ किसान अपनी मशीन की मरम्मत करना चाहते हैं, वह वेबसाइट में जाकर अपनी जरूरत पूरी कर लेते हैं। आड़ू की बिक्री में वेबसाइट का सहारा लेना किसानों की एक आदत सी बन गयी है।

सुश्री ल्यू कुए इंग ने हमें बताया कि शांगचंग गांव के किसान इस सूचना स्टेशन की वेबसाइट से टेलीफोन बिजली आदि जीवन मर्रा के बिल चुका सकते हैं। सूचना स्टेशन समय समय पर अनेक तकनीकी प्रशिक्षण चलाती हैं और शिक्षा सौफ्टवेयर को कम्पयूटर से जोड़कर किसानों की शिक्षा में प्रयोग करती है, स्थानीय किसानों को अपने विकास में इस से भारी लाभ हासिल हुआ है।

पेइचिंग हंगसिन थुंग टेलीकाम कम्पनी पेइचिंग के सूचना स्टेशन की स्थापना करने वाली मुख्य कम्पनी है, वर्तमान उन्होने पेइचिंग के उपनगरों के प्रशासनिक गावों में 36 कार्य स्टेशन खोले हैं, किसान कम्पनी के कार्यकर्ताओं की मदद से मुफत में कार्य स्टेशन की कम्पयूटर से सूचना हासिल कर सकते हैं। इस कम्पनी के महा प्रबंधक सहायक फू बिंग ने हमारे संवाददाता को बताया कि सूचना स्टेशन के जरिए कृषि उत्पादों की बिक्री के दौर में बीच में आने वाली औपचारिकताओं को कम कर दिया है, इस से कुछ हद तक किसानों की आमदनी में वृद्धि हुई है। श्री फू ने कहा हम किसानों को अपनी चीजें बेचने, बाजार की सूचना प्रदान करने में मदद देते हैं । पहले उत्पादों को थोक बाजार में भेजा जाता था और फिर थोक बाजार से उसे फुटकर बाजार में पहुंचाया जाता था, यानी अनेक पहलुओं से गुजरना पड़ता था। हमने सूचना स्टेशन व्यवस्था की स्थापना कर सीधे उनकी बिक्री को बाजार में बेचने के लिए भेजने में मदद दी है।

पेइचिंग का विशाल बाजार पेइचिंग के आस पास गावों के उद्योगों के विकास के लिए बेहतरीन स्थिति तैयार करती है। इधर के सालों में कृषि उद्योगों ने अपनी व्यवसायों के विकास के साथ अपने ब्रांड के नाम को रोशन करने पर भी बल देना शुरू किया है। कुछ सोफ्टवेयर कम्पनी ने ग्रामीण उद्योग की इस आवश्यकता कोदेखते हुए उत्पादों की पहचान चिन्ह व्यवस्था का भी विकास किया है। इस व्यवस्था के जरिए उपभोक्ता व गुणवत्ता निगरानी व प्रबंधन कार्य विभाग, बड़ी आसानी से वाणिज्य वस्तुओं के उत्पादकों की जाचं कर सकते हैं, इस से उपभोक्ता ने केवल इत्मीनान से चीजें खरीद सकते हैं, बल्कि श्रेष्ठ ब्रांड के उद्योगों की प्रतिष्ठा को भी बरकरार रखा जा सकता है। पेइचिंग चुंगसे विज्ञान-तकनीक लिमेटड कम्पनी की महा प्रबंधक सुश्री वए वए ने हमें बताया सुअर को ही लीजीए, सुअर के जन्म के बाद उनके कानों में एक चिप लगाया जाता है, इस तरह उनके बड़े होने के पूरे दौर में यहां तक कि उनको पड़ने वाली बिमारियों से भी वाकिफ हो सकते हैं, इस के बाद पशुमांस से तैयारशुदा उत्पाद तक के पूरे दौर को कम्पयूटर में रखा जाता है, उनपर लगाया चिप पूरी उम्र उनके साथ चलता है। जहां पर कुछ समस्याए पैदा होती हैं हम इस के दवारा इस समस्या के उत्पन्न होने का पीछा कर सकते हैं और उसे ढूंढ निकाल सकते हैं।

इस कम्पनी ने पेइचिंग गावों के साथ स्थानीय लोक-शैली से संबंधित पर्यटन सहयोग कायम किया है। कम्पनी ने वेबसाइट व शोर्ट मेसेज सेवा आदि सेवाए प्रदान करने के माध्यम से पेइचिंग वासियों को पेइचिंग के गावों की स्थानीय लोक शैली की सूचना दी है और उन्हे गावों में सैर सपाट व आराम करने के लिए आकर्षित किया है, स्थानीय किसान की आमदनी बढ़ने लगी है। कम्पनी की व्यवसाय विभाग की मेनेजर वांग फंग लए ने कहा गावों में सैर सपाट करने लायक जगहों की सूचनाओं को शहरीनिवासियों को प्रदान की जाती है, शहरनिवासियों के गावों में जाकर पैसा खर्च करने से, किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होती है, गावों में पर्यटकों को खींचने की शक्ति संतोषजनक रही है।

जानकारी के अनुसार, सूचना तकनीक के सहारे , पेइचिंग स्थानीय लोक कला पर्यटन का तेजी से विकास हुआ है, पेइचिंग के फिंगकू जिला के दो पर्यटन स्थलों ने इस साल वेबसाइट के जरिए एक विक्षापन जारी किया था, अन्तरराष्ट्रीय दिवस की लम्बी छुटटियों में इन दो स्थलों ने करीब 9000 पर्यटकों को आकर्षित किया था और 2 लाख 40 हजार य्वान बटोरे थे।

कृषि सूचनाकरण परियोजना तकनीक अनुसंधान केन्द्र के विशेषज्ञ यांग पाओ चू ने गावों की सूचना करण प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान चीन के गावों में पूर्ण शिक्षा स्तर इतनी उंची नहीं है, सूचनाकरण प्रक्रिया को अनेक माध्यमों से आगे बढ़ाना एक नया अध्ययन करन लायक विषय है। उनके अनुसार, कृषि उत्पादन के कृषि उद्योग, विभिन्न सूचना विभिन्न मार्ग के जरिए पहुंचाई जा सकती है, जैसे कि कम्पयूटर वेबसाइट, टेलीफोन नेट, टेलीकाम नेट आदि नेटों से बिभिन्न ग्राहकों को सेवा प्रदान की जा सकती है, इस तरह ग्रामीण इलाकों के नए गांव के निर्माण में पूर्ण रूप से सहायता दी जा सकती है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040