• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-08-09 17:40:42    
चीनी बच्चों का अच्छा अध्यापक

cri

बच्चे आम तौर पर ऐसे होते हैं कि वे अक्सर बड़ों से अनगिनत सवाल पूछते रहते हैं । और माता-पिता को कभी-कभी बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों पर अवाक रह जाना पड़ता है , क्योंकि कोई भी आदमी विश्व में सभी सवालों का उत्तर नहीं दे सकता। असमर्थ मां-बापों की मदद के लिए हाल ही में चीनी बाल-कोश नामक किताब प्रकाशित की गयी है , जिस का चीनी बच्चों व उन के माता पिताओं द्वारा उत्साहपूर्ण स्वागत किया जा रहा है ।  

     

पेइचिंग शहर के छाओयांग कस्बे के एक प्राइमरी स्कूल की एक क्लास में हाल में " विज्ञान की शक्ति से आकाश में उड़ने वाला गरुड " शीर्षक सेमिनार आयोजित हुआ । गतिविधि में छात्रों ने जानकारियों के उत्तर-प्रश्न , अभियान , नाट्य प्रदर्शन तथा चाय कला आदि का प्रदर्शन किया । लड़की शू थूंग ने बताया कि उन के सब कार्यक्रम चीनी बाल-कोश से मिली जानकारियों पर आधारित हैं ।  उन्हों ने कहा कि हम ने कार्यक्रम बनाने से पहले चीनी बाल-कोश में उपयोगी जानकारियों की तलाश की ।जैसे कि आदमी की त्वचा को कैसे सुन्दर बनाया जा सकता है , ऐसे सब सवालों का उत्तर इस किताब में मिल सकता है ।

    

चीनी बाल-कोश चीन में प्रथम ऐसी किताब है , जो सचित्र उदाहरण के आधार पर बच्चों को विभिन्न सांस्कृतिक जानकारियां देती है । पांच साल पहले किताब का औपचारिक प्रकाशन किया गया था । चीन के प्राइमरी स्कूलों में इस किताब का बहुत स्वागत किया जा रहा है , बहुत सी क्लासों में यह किताब सुरक्षित है।

    

चीनी बाल-कोश में  प्रकृति , विज्ञान व तकनीक तथा समाज तीन भाग हैं , जिन में विश्व,जीव , यातायात , मानव-शरीर , खेल तथा इतिहास आदि बहुत से विषयों  की जानकारियां मौजूद हैं । लेकिन किताब बड़े शब्दों की बजाए सुन्दर -सुन्दर चित्रों से भरी हुई है , जो बच्चों का ध्यान तुरंत आकर्षित करती हैं । मिसाल के तौर पर शक्ति को समझाने में किताब सड़कों पर चल रही साइकिल , मंनोरंजन पार्क में ऊंचे-ऊंचे रोलर कोस्टर तथा झूमाझूमी तख्ता आदि दिलचस्पी वाले खेलों के चित्रों का सहारा लेती है ।  इस तरह बच्चों को इस प्रकार की गहरी रुचि से वैज्ञानिक जानकारियों को ग्रहण करके जीवन में दूसरी घटनाओं को समझने में मदद मिलती है ।

   

सुश्री चाओ श्यू छिन जो चीनी बाल-कोश के संपादकों में से एक हैं , ने बताया कि बाल-बच्चे अधिकांशतः सहजअनुभव से समझ आने वालीं चीज़ों को ग्रहण करना पसंद करते हैं । इसलिए उन्हों ने अपनी किताब में यथासंभव अधिक सुन्दर चित्र दिए हैं और चित्रों को सुझाने के लिए आसान व दिलचस्प शब्द रखे हैं । बच्चों की राय लेने के लिए उन्हों ने किताब के प्रकाशन से पहले एक विषय  के कई रूप बनाये , और बच्चों को इन में सब से पसंद आने वाले रुप को चुनने को कहा। बेशक बच्चों को सुन्दर चित्र अधिक पसंद हैं । और उन्हें ऐसा स्वरूप अधिक पसंद है यानि कि किसी विषय के नीचे एक बड़ा चित्र रखा गया है , और इस के तहत और कुछ छोटे चित्र भी आसपास रखे हुए हैं । यह तरीका बच्चों को अधिक पसंद आता है । बच्चों की राय हमारे संपादन कार्यों का आधार बनी है ।

   

सुश्री चाओ के मुताबिक बाल-बच्चे आम तौर पर ऐसे होते हैं जो एक बिन्दु पर अपना ध्यान लम्बे अरसे तक केंद्रित नहीं कर सकते हैं । इसलिए किताब में जानकारियों को अलग-अलग छोटे-छोटे भागों में अंकित किया जाता है । हरेक भाग उतना लम्बा नहीं है ,पर इसमें हर किसी जानकारी का साफ-साफ परिचय दिया जाता है । जैसेकि किताब में मनुष्य की श्वास-प्रक्रिया का परिचय देने के लिए छींकना,जंभाई लेना, और खांसी आदि कई छोटे भाग रखे हुए हैं । बच्चे इन छोटे-छोटे भागों से पूरी सांस व्यवस्था की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं ।

  

इन के अलावा चीनी बाल-कोश में जीवन की सामान्य जानकारियां , जीवन उपयोगी कौशल तथा आत्मरक्षा आदि विभाग भी शामिल हैं । माता-पिताओं ने किताब में शरीक इन विषयों की बहुत प्रशंसा की है । आंकड़े बताते हैं कि चीनी बाल-कोश  की कोई तीस लाख प्रतियां छापी गयी हैं और बाजार में इस का बहुत स्वागत हुआ  है । बहुत से बच्चों को इस किताब का लाभ मिला है । पेइचिंग में रहने वाली प्राइमरी स्कूल के छात्र ल्यू ई-छांग ने कहा , मुझे चीनी बाल-कोश  बहुत मददगार लगता है । एक बार जब मैं अपने मां-बाप के साथ चीनी राजकीय अजायबघर का दौरा करने गयी , तब वहां प्रदर्शित बर्तन आदि चीज़ों को देखते हुए मेरे मां बाप भी अधिक जानकारी देने में असमर्थ रहे । मैंने चीनी बाल-कोश से प्राप्त जानकारियों के आधार पर प्राचीन काल के इतिहास को समझा । मां-बाप को बहुत आश्चर्य हुआ , पर मुझे बहुत खुशी हुई ।

    

बच्चों में चीनी बाल-कोश  का बहुत स्वागत ही नहीं हुआ है, चीन के अनेक स्कूलों में चीनी बाल-कोश  पर आधारित वैज्ञानिक प्रसार गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है । जैसे कुछ प्राइमरी स्कूलों के रेडियो स्टेशन किताब की जानकारियां प्रसारित करते हैं, कुछ स्कूलों में चीनी बाल-कोश  पढ़ने के आधार पर वैज्ञानिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । बहुत से माता पिताओं का ख्याल है कि बाजारों में बच्चों के लिए प्रकाशित अनगिनत किताबें हैं , पर चीनी बाल-कोश  की तरह बच्चों में लोकप्रिय और मददगार किताब सचमुच मूल्यवान है । आशा है कि बच्चों में वैज्ञानिक प्रसार के लिए और अधिक लाभदायक किताबें नज़र आएंगी ।