|
भावी पांच सालों में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में आयोडीन के अभाव से पैदा होने वाले रोग तथा मोतिया बिंद को रोकने के प्रयास जोरों पर किये जाएंगे ।
स्वायत्त प्रदेश सरकार के अध्यक्ष श्री श्यांग-बा पिंग-छ्वो ने हाल ही में कहा कि वर्तमान में तिब्बत में सिर्फ 40 प्रतिशत क्षेत्र में आयोडीन वाले नमक की आपूर्ति की जाती है। इस का मतलब है कि तिब्बत के बहुत से क्षेत्रों में लोगों के खाद्य पदार्थों में आयोडीन की कमी मौजूद है, जिससे लोगों को आयोडीन की कमी से होने वाले रोग हो सकते हैं ।
श्री श्यांग-बा पिंग-छ्वो ने कहा कि भावी पांच सालों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के 85 प्रतिशत क्षेत्रों में आयोडीन वाले नमक का विस्तार किया जाएगा , और 95 प्रतिशत से अधिक कांऊटियों व टाउनशिपों में आयोडीन की कमी से होने वाले रोग का खात्मा किया जाएगा । साथ ही स्वायत्त प्रदेश में दूसरे पठारी रोग यानी मोतिया बिंद की रोकथाम के लिए चिकित्सा सेवा का सुधार किया जाएगा।
तिब्बत में 33 कांऊटियों में चिकित्सालयों का पुनः निर्माण भी किया जाएगा , साथ ही 336 नये टाउनशिप स्तरीय क्लीनिकों का निर्माण होगा और इन्हें संपूर्ण उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे ।
|