चीनी वैज्ञानिक अनुसंधानकर्ता अंतरिक्ष प्रयोगशाला व्यवस्था की स्थापना पर ज्यादा अध्ययन करेंगे , ताकि चीन की समानव अंतरिक्ष परियोजना को अमल में लाने की नींव डाली जा सके । हाल ही में चीनी समानव अंतरिक्ष परियोजना के जनरल डिजाइनर श्री कू ई तुंग ने पेइचिंग में आयोजित एक सभा में उक्त सूचना जारी की । उन्हों ने कहा कि चीन ने दो बार समानव अंतरिक्ष यान सफलतापूर्क छोड़ कर अपने अंतरिक्ष विज्ञान व अंतरिक्ष प्रयोग की तकनीकों को बढावा दिया है।भविष्य में चीनी वैज्ञानिक अनुसंधानकर्ता अंतरिक्ष में कुछ ज्यादा समय बिताने और वहां काम व वैज्ञानिक गतिविधि करने लायक अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित करने के अध्ययन पर शक्ति केंद्रित करेंगे ।
|