• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   may 15th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-08-02 09:27:23    
पुराने राज प्रासाद के मूल्यवान निधि भवन दुर्लभ कलाकृतियों का निचोड़

cri

प्रिय मित्रो , जैसा कि आप जानते हैं कि आगामी 2008 में 29 वें ओलम्पिक खेल चीन की राजधानी पेइचिंग में होंगे । इसलिये हम विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में पेइचिंग ओलम्पिक खेलों की तैयारी के बारे में एक कार्यक्रम पेश करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का शीर्षक है ओलम्पिक खेलों की प्रतीक्षा में पेइचिंग । पहले हम इसी कार्यक्रम में पेइचिंग के उपनगर में स्थित लम्बी दीवार , विश्वविख्यात पुराने राज प्रासाद , पेइचिंग शहर की गलियों , पेइचिंग शहर में स्थापित पुराने शाही उद्यानों और पेइचिंग की विभिन्न पर्यटन एजेंसियों द्वारा की जाने वाली तैयारियों से अवगत करा चुके हैं । आज के चीन का भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ओलम्पिक खेलों की प्रतीक्षा में पेइचिंग कार्यक्रम में हम आप को पेइचिंग के पुराने प्रासाद के बेशकीमती निधि भवन देखने के लिए ले चलते हैं ।

प्रिय श्रोताओ , आप को मालूम हुआ ही होगा कि पेइचिंग में स्थित पुराना प्रासाद चीन के अंतिम दो सामंती राजवंशों यानी मिंग और छिंग राजवंशों का राजमहल रहा था । यह राजमहल न सिर्फ अत्यंत शानदार भवन समूह के नाम से जाना जाता है , बल्कि इस राजमहल में हजारों लाखों बेशकीमती सांस्कृतिक अवशेष भी सुरक्षित हैं और वह सचमुच पूर्वी सांस्कृतिक निधि ही हैं । बेशकीमती निधि भवन में प्रदर्शित दुर्लभ मूल्यवान कलाकृतियां इस राज महल के सभी सांस्कृतिक अवशेषों का निचोड़ ही है ।

बेशकीमती निधि भवन पुराने राज प्रासाद के पूर्वी भाग में स्थित निंग शाओ भवन में है। आज से तीन सौ साल से पहले छिंग राजवंश के राजा छ्येन लुंग ने अपने वृद्धाश्रम के लिये इस भवन समूह का निर्माण करवाया था । बेशकीमती निधि भवन में कुल छह प्रदर्शनी कक्ष हैं और उन का कुल क्षेत्रफल दो हजार दो सौ वर्गमीटर बड़ा है । यहां प्रदर्शित 311 दुर्लभ मूल्यवान सांस्कृतिक कलाकृतियां पुराने राज प्रासाद में सुरक्षित तमाम सांस्कृतिक अवशेषों में से चुनी गयी हैं । पुराने राज प्रासाद की प्राचीन जेट कलाकृति विभाग की प्रधान सुश्री चांग रूंग ने परिचय देते हुए कहा कि यहां प्रदर्शित अधिकतर दुर्लभ कलाकृतियां अमूल्य ही नहीं , एकमात्र भी हैं । इन्हें मुख्य तौर पर राज महल के संबंधित विभाग ने राजाओं के आदेश के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों के बढ़िया हस्तशिल्पकारों को बुलाकर बनवाया था और अन्य कुछ स्थानीय अधिकारियों द्वारा भेंट के रूप में राजाओं को भेंट की गयीं थीं । सोने , चांदी , जेट , मोती और दुर्लभ मूल्यवान पत्थरों से तैयार इन सुंदर कलाकृतियों में तत्कालीन सब से उच्च स्तरीय कला की अभिव्यक्ति हुई है । ये अधिकतर दुर्लभ कलाकृतियां शाही परिवार के रोजमर्रे में आने वाली विलासिता की वस्तुएं थीं । उन में एक सफेद जेट से तैयार कप सब से चर्चित है । यह कप एक ही सफेद जेट के टुकड़े से बना हुआ है। वह चमकदार सोने से तैयार सुंदर थाली में रखा हुआ एक खिला हुआ सफेद कमल फूल जान पड़ता है । बेशकीमती निधि भवन में इतनी सूक्ष्म सुंदर जेट कला कृतियां और बहुत ज्यादा हैं । सुश्री चांग रूई ने कहा कि ये सुंदर जेट कलाकृतियां चीन के सुप्रसिद्ध जेट उत्पादन क्षेत्र सिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश के हो थेन जेट से बनायी गयी हैं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040