पहली जुलाई से छिंगहाए-तिब्बत रेलवे की औपचारिक शुरूआत के बाद से रहस्यमय तिब्बत विश्व के अधिकाधिक लोगों के लिए सैर-सपाटा करने का स्थल बन गया है। केवल एक ही महीने में रेल गाड़ी ने 1 लाख 20 हजार लोगों को सुरक्षापूर्वक तिब्बत की यात्रा करवाई।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के अनुसार, छिंगहाए-तिब्बत रेलवे की शुरूआत के प्रभाव से तिब्बत आगामी छः महीनों में 20 लाख लोगों का सत्कार कर सकता है। पूरे साल में 26 लाख लोगों के तिब्बत की यात्रा करने की उम्मीद है, जो पिछले साल की अवधि की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक होगी। इस साल तिब्बत के पूरे प्रदेश की पर्यटन आय 2 अरब 80 करोड़ य्वान तक पहुंचने की संभावना है, जो इस से पहले के वर्ष की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक होगी।
|