• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-08-01 17:43:37    
चीन आशा करता है कि सुरक्षा परिषद में पारित ईरान की नाभिकीय समस्या का नया प्रस्ताव राजनयिक प्रयास के लिए मददगार होगा

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येन शाओ ने पहली अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पारित ईरान की नाभिकीय समस्या संबंधी नये प्रस्ताव पर समीक्षा करते हुए कहा कि चीन यह आशा करता है कि मध्य पूर्व क्षेत्र की स्थिति में नया बदलाव नहीं होगा और यह प्रस्ताव राजनयिक प्रयास के लिए मददगार सिद्ध होगा।

31 जुलाई को सुरक्षा परिषद ने ईरान की नाभिकीय समस्या के नम्बर 1696 प्रस्ताव को पारित किया। इस प्रस्ताव ने ईरान से 31 अगस्त से पहले यूरेनियम संवर्द्धन संबंधी सभी कार्यवाइयों को अस्थायी रुप से बंद करने की मांग की और ईरान से अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था के साथ सहयोग करने की अपील भी की।

श्री ल्यू च्येन शाओ ने कहा कि चीन हमेशा से अंतरराष्ट्रीय नाभिकीय अप्रसार व्यवस्था की रक्षा करने का समर्थन करने के साथ नाभिकीय हथियारों के प्रसार का विरोध करता आया है। चीन आशा करता है कि मध्य पूर्व क्षेत्र में कोई नया उतार चढ़ाव उत्पन्न नहीं होगा और राजनीतिक व राजनयिक प्रयास से वार्ता के तरीकों से ईरानी नाभिकीय समस्या का शांतिपूर्ण समाधान किया जाएगा। चीन ने संबंधित विभिन्न पक्षों से संयम रखने और यथाशीघ्र ही वार्ता की बहाली करने की अपील की। चीन पहले की ही तरह रचनात्मक भूमिका अदा करता रहेगा।