• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-08-01 08:39:34    
आप का पत्र मिला कार्यक्रम पसंद आया

cri

कोआथ बिहार के सुनील केशरी ने आप का पत्र मिला कार्यक्रम के लिए भेजे पत्र में कहा कि आप का पत्र मिला कार्यक्रम पहले के अपेक्षा और अधिक सुन्दर और रोचक हो गया है । खास कर श्रोताओं के प्रशंसा भरे पत्र व वरिष्ठ श्रोताओं के सार्थक टिप्पणी ने कार्यक्रम में रंग जमा दिया है ।

21 अप्रैल को आप का पत्र मिला कार्यक्रम काफी खुशबूदार और ज्ञान से परिपूर्ण लगा । और श्रोताओं की सार्थक टिप्पणी भरे पत्रों ने मन को मोह लिया । 21 अप्रैल को आप ने हमारी सार्थक टिप्पणी वाला पत्र पढ़ कर मेरा दिल खुश कर दिया , इस के लिए आप को लाख लाख धन्यावाद।

श्री सुनील केशरी ने पत्र में सी .आर .आई तेरे लिए कविता भी लिखी . जो यहां प्रस्तुत हैः

एक से बढ़ कर एक महान नेता युक्त जन में

किताबे बहुत से पढ़े है, हम ने

ज्ञान की ज्योति जगा लो अपने मन में

करोगे एक दिन नया रौशन किसी जग में

उजाले की तरफ रहो शांत अपने आप में

बातों की खुशियां ढेर सारा बस जाओ किसी के नश नश में

वादे करके लोग खाते हैं बहुत से कसमें

निभाना पड़ता है अपना सभी को रश में

मैसूर कर्नाटक के गौसमोद्दिन ने हमें लिखे पत्र में कहा कि आप के प्रत्येक कार्यक्रम को मैं अधिक पसंद करता हूं , वे मुझे ज्ञानवर्धक , उपयोगी , स्पष्ट निष्पक्ष, रूचिकर और विचार संपन्न लगते है । विशेष कर आप के चीन का भ्रमण , चीन का संक्षिप्त इतिहास , आप से मिले , आज का तिब्बत , खेल जगत , सवाल जवाब , विज्ञान शिक्षा और स्वास्थ्य , जीवन और समाज , आप का पत्र मिला , सांस्कृतिक जीवन , चीन की अल्पसंख्यक जाति तथा आप की पसंद आदि कार्यकम चीन के राजनीतिक , आर्थिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं । मुझे आप के देश की राजनीति , इतिहास , अर्थनीति , समाजनीति तथा संस्कृति आदि के बारे में बड़ी रूचि है और विस्तृत जानकारी पाना चाहता हूं ।

श्री गोसेमोद्दिन ने कहा कि मैं आप के सी .आर .आई के कार्यक्रमों को दूसरों को परिचित करने का इच्छुक हूं , मैं मैसुर में आप का सी .आर .आई का लिस्नर्स क्लब स्थापित करना चाहता हूं । कृपया आप इस के लिए इंफोमेशन भेज कर सी .आर .आई के बारे में लिखे और क्लब का इंफोर्मेशन जरूर भेजे ।

हम गोसेमोद्दिन को कोटि कोटि धन्यावाद देते हैं कि आप ने खुद सी .आर .आई के कार्यक्रमों को सुनने तथा पसंद करने के अलावा दूसरों को भी इस के बारे में परिचित किया है और मैसुर में अपना श्रोता संघ कायम करने की इच्छा भी हुई है । हम आप की इस कोशिश का समर्थन करते हैं और आशा करते हैं कि आप का यह प्रयास सफल होगा । हम आप की खुशखबरी के इंतजार में हैं ।

ओरंगबाद बिहार के शकील अख्तर अंसारी ने हमें लिख कर अपने क्लब की एक बैठक के बारे में जानकारी दी , बैठक में निम्न बातों पर विचार विमर्श हुए ।

क्लब के बैनर तले सी .आर .आई के प्रचार के साथ घर घर में इस की आवाज को पहुंचाना है । क्षेत्र के गरीबों को हर संभव सहायता पहुंचाना और इन के बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए निकट भविष्य में क्लब कार्यकर्ता मिल कर शिक्षण संस्था की स्थापना कर उन्हें शिक्षित करेंगे । समाज में फैले दहेज प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए कोशिश करना चाहिए ताकि निर्धन लोगों के लिए दहेज प्रथा की समस्या न हो ।

इन दिनों आप के द्वारा दी गई जानकारी बड़े रोचक और ज्ञानवर्धक लग रहे हैं । यह जानकारी न केवल सर्व साधारण को , बल्कि छात्रों को भी लाभकारी सिद्ध हो रही है ।

शकील अख्तर अंसारी का पत्र पढ़ कर हमें बड़ी खुशी हुई है कि आप और आप के क्लब सदस्य सामाजिक कल्याण का काम करने के लिए भी तैयार है और समाज में निर्धन लोगों को सहायता देने की कोशिश करते हैं . हमें उम्मीद है कि आप लोगों की यह कोशिश कामयाब होगी और जनता को आप लोगों की कोशिशों से लाभ भी मिलेगी ।

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मोहम्मद दानिश ने हमें भेजे पत्र में कहा कि मैं आप के कार्यक्रम नियमित रूप से सुनता हूं , हमें आप के कार्यक्रम रोचक व ज्ञानवर्धक लगते हैं । आप के कार्यक्रम की जितनी तारीफ की जाए , वह कम है । आप के कार्यक्रम गागर में सागर की तरह है , हमारे प्रिय कार्यक्रम खेल जगत , गीत संगीत , आप का पत्र मिला , सवाल जवाब और विज्ञान शिक्षा और स्वास्थ्य हैं । इन को सुने बिना खाना हजम नहीं होता है । आप का कार्यक्रम बहुत साफ सुनाई पड़ता है , हम

ने इस साल बी ए प्रथम वर्ष की परीक्षा दे दी है , आप के कार्यक्रम से युवा छात्रों को बहुत जानकारी प्राप्त होती है , आप युवा छात्रों के लिए कुछ कार्य़क्रम और बनाने का प्रयास करें और श्रोता वाटिका तथा मैगजीन सामग्री भेजने की कृपा करें ।