चीन में हर वर्ष लगभग 500 मुद्दों पर खुदाई का काम चलता है। इस दृष्टि से विश्व में चीन जैसा शायद ही कोई दूसरा देश होगा।चीन में ऐतिहासिक व सांस्कृतिक अवशेषों के संरक्षण का कार्य दुनिया में अपनी किस्म का सब से बड़े पैमाने वाला कार्य है।
कुछ समय पहले चीन सरकार ने घोषणा की कि वर्ष 2006 से हर साल जून का दूसरा शनिवार सांस्कृतिक अवशेष दिवस के रूप में मनाया जाएगा।चीनी राजकीय सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो के उपप्रधान श्री चांग-पाई ने इस के प्रति अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चीन में सांस्कृतिक अवशेष के संरक्षण का कार्य पूरी जनता का कार्य है।इधर के कुछ वर्षों में चीन में तेज आर्थिक वृद्धि से प्रेरित होकर राष्ट्रीय स्तर पर आधारभूत संस्थानों के निर्माण-कार्य से जुडी पुरातत्व-खुदाईयां भी बढती चली गयी हैं।सरकार द्वारा भारी महत्व दिये जाने की वजह से देश में सांस्कृतिक अवशेषों के संरक्षण-कार्य के विकास के लिए बेहत्तर स्थितियां तैयार की गई हैं।
|