• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-27 19:00:36    
सांस्कृतिक उद्योग चीन के आर्थिक का एक नया चमकता क्षेत्र

cri

वर्तमान चीन में एक नवीनतम उद्योग धीरे धीरे चीन के आर्थिक विकास का नया चमकता क्षेत्र बन रहा है, यह कला, फिल्म - टीवी, डीजीटल मनोरंजन, कम्यूटर सोफ्टवेयर विकास, कार्टून निर्माण आदि व्यवसायों से गठित एक नया सांस्कृतिक उद्योग है। इधर के सालों में सांस्कृतिक उद्योग का अनुपात चीन के कुछ आर्थिक विकसित शहरों में साल ब साल बढ़ता जा रहा है। आज हम आप को इस उद्योग के विकास पर कुछ जानकारी देगें।

इधर के सालों में धीरे धीरे उभरती मोबाइल मनोरंजन व्यवसाय नए सांस्कृतिक उद्योग के अविष्कार का एक नया मिसाल है। इस में मल्टी मीडीया से जुड़े शोर्ट मेसेज, मोबाइल फोन में इन्टरनेट का दौरा करना, नवीनतम मोबाइल खेल आदि नवीन विषय शामिल हैं। मोबाइल मनोरंजन कम्पनी दवारा प्रदान मूल्यवर्द्धन सेवा ने लोगों के मोबाइल सूचना के परम्परागत विचारों को बदल डाला है, अधिकाधिक चीनी लोगों ने इस उत्पाद का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। पेइचिंग आकाश दूत सूचना तकनीक लिमेटड कम्पनी चीन की एक बड़ी मोबाइल मनोरंजन कम्पनियों में से एक है, इस कम्पनी दवारा विकसित मोबाइल खेलों को विशेषकर किशोर किशोरियों को बेहद पसंद है, और कम्पनी के लिए आशाजनक आमदनी लेकर आयी है। कम्पनी के उप महा प्रबंधक हू पिंग ने मोबाइल मनोरंजन बाजार के भविष्य पर चर्चा करते हुए कहा खेल अपने आप में एक सृजनात्मक उद्योग है, मोबाइल मनोरंजन एक नया उद्योग है। आज अधिकाधिक जवान लोग मोबाइल से अनेक काम कर सकते हैं। वे मोबाइल खेल, मोबाइल मधुर घन्टी आदि डाउनलोड करने में सक्षम हैं।

पेइचिंग वायु दूत सूचना तकनीक लिमेटड कम्पनी ने हाल ही में चीन के दो प्राचीन उपन्यासों के आधार पर मोबाइल खेल निर्मित किए हैं, इन खेलों को डाउनलोड करने की संख्या एक लाख से अधिक जा पहुंची है। कम्पनी के उप महा प्रबंधक श्री हु ने कहा कि इन खेलों के विकास के समय, उन्होने खेलों में प्राचीन सभ्यता व शैली को बरकरार रखा है, ताकि संस्कृति और विज्ञान तकनीक का उम्दा मिलन हो सके और लोगों को एक नया अन्दाज प्राप्त हो सके। उन्होने कहा बुनियादी तौर से हम हर महीने असली कहानी के आधर पर दो मोबाइल खेलों का अविष्कार करते हैं, जिस से ग्राहक न केवल खेल का आन्नद ले सके और साथ साथ सांस्कृतिक का मजा भी उठा सकें।

वर्तमान इस नए सांस्कृतिक उद्योग का पेइचिंग, शांगहाए, सनचन, हांगचओ आदि चीन के तेज आर्थिक विकसित शहरों में तेजी से विकास हो रहा है । चीन के सीलीकोन क्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध पेइचिंग चुगंक्वांगछुन विज्ञान तकनीक उद्यान ने इस नये सांस्कृतिक उद्योगों को एकत्र किया है। चुंगक्वांगछुन विज्ञान तकनीक उद्यान कमेटी के उप निदेशक ताए वए ने कहा कि गत वर्ष के अन्त तक कुल 200 से अधिक सोफ्टवेयर, कम्पयूटर खेल, संगीत व प्रकाशन आदि क्षेत्रों ने हमारे विज्ञान तकनीक उद्यान में अपना घर बसा लिया है। आज चुंगक्वांगछुन एक अनूठी विशेषता व अपनी श्रेष्ठता को लेकर सांस्कृतिक उद्योग का एक फलता फूलता क्षेत्र बन गया है। चुंगक्वांगछुन विज्ञान तकनीक उद्यान, सोफ्टवेयर, नेटवर्क और दूर संचार आदि क्षेत्रों की तकनीक व उत्पादों की श्रेष्ठता व अपनी शक्तिशाली अविष्कारकर्ताओं के सहारे अपनी सांस्कृतिक उद्योग की विशेष श्रेष्ठता का तेजी से विकास कर रहा है। भविष्य में चुंगक्वांगछुन विज्ञान तकनीक उद्यान नए डीजीटल उत्पादों को अपना केन्द्र बना कर प्राथमिक रूप से वेबसाइट खेल, डीजीटल कार्टून, वेबसाइट व मोबाइल मूल्यवर्द्धन सेवा आदि का विकास करने के साथ फिल्म व टीवी के डिजाइन व प्रकाशन के विकास को भी प्रेरित करेगा।

पेइचिंग की तरह पूर्वी चीन के समुद्रतटीय शहर शांगहाए ने भी इधर के सालों में सांस्कृति उद्योग में तेज विकास किया है। आंकड़ो के हिसाब से वर्तमान शांगहाए सांस्कृतिक उद्योग का मूल्यवर्द्धन कुल स्थानीय घरेलु उत्पादन मूल्य का 7.5 प्रतिशत ठहरता है । शांगहाए ने आगामी 10 सालों के भीतर शांगहाए को एशिया का सबसे प्रभावशाली सांस्कृतिक उद्योग केन्द्रों मे से एक की स्थापना करने की योजना बनाई है।

वर्तमान चीन के विभिन्न जगहों ने सांस्कृतिक उद्योग को आर्थिक ढांचे के हस्तांतरण को व्यवहारिक रूप देने का एक महत्वपूर्ण साधन बनाया है और इस उद्योग की नीति व नियम व्यवस्था को परिपूर्ण करने , बौद्धिक संपदा प्रबंधन , वित्तीय कर वसूली, वित्त एकत्र व पूंजी समर्थन और प्रतिभाशाली व्यक्ति आदि क्षेत्रों में सांस्कृति उद्योग के विकास की प्रेरक नीति के निर्धारण पर अध्ययन कर रही है। चीनी पीपुल्स विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चिंग येन फू ने कहा कि वर्तमान चीन में आर्थिक विकास की असंतुलन स्थिति मौजूद है , सांस्कृतिक उद्योग का विकास चीन के आर्थिक विकसित क्षेत्रों में आर्थिक ढांचे के समायोजन व उद्योग स्तर को उन्नत करने की एक उम्दा दिशा है। उन्होने यह भी कहा कि फिलहाल चीन का सांस्कृतिक उद्योग प्रारम्भिक विकास काल से गुजर रहा है, इस उद्योग को बढ़ावा देने के साथ चीन के विभिन्न स्थानों की विशेष व अनूठी संस्कृतियों को नए रूप में निखार कर एक नवीन उत्पाद का सृजन कर विश्व में उसका प्रसार किया जाना चाहिए। उन्होने कहा चीनी सांस्कृतिक उद्योग को विभिन्न क्षेत्रों की विशेषता के हिसाब से खुद के विकास का उचित फार्मूला चुनना चाहिए, और हमें अनेक श्रेष्ठ सांसकृतिक उत्पादों के सिफारिश कार्य को विश्व तक पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए।

प्रोफेसर चिंग येन फू ने कहा कि सांस्कृतिक उद्योग के बढ़ते विकास से चीन एक निर्मित उद्योग, बड़ा प्रोसेसिंग उद्योग जैसे घन श्रमिक वाले उद्योगों से निकल कर घनिष्ठ बौद्धिक उद्योगों व मुख्य तौर से उच्च अतिरिक्त मूल्य उत्पादों का उत्पादन करने वाले उद्योगों की ओर हस्तांतरण होने में मददगार सिद्ध होगा। वर्तमान चीन का सांस्कृतिक उद्योग का बाजार तेजी से विकसित हो रहा है, लेकिन बाजार अब भी परिपक्व नहीं है और जरूरत की मांग भी इतनी स्थिर नहीं हैं, अलबत्ता सांस्कृतिक उद्योग एक जोखिम भरा उद्योग होने के साथ साथ, एक उज्जवल भविष्य वाला उद्योग भी है।