|

चीनी रेड क्राँस सोसाइटी ने 22 तारीख को यह संकेत दिया है कि उस ने प्राकृतिक संकट ग्रस्त दक्षिण चीन के छै प्रांतों को करीब करोड य्वान मूल्य वाली राहत सामग्री प्रदान की और अनेक राहत बचाव दलों को मानवीय सहायता के लिये भेज दिया ।
इधर दिनों में दक्षिण चीन के हू नान , क्वांगतुंग , क्वांगशी , फू च्येन , चच्यांग और च्यांगशी प्रांतों में नम्बर चार बिलीस नामक तूफान से प्रभावित होकर लगातार मूसलाधार वर्षा से बाढ़ , भूस्खलन जैसे प्रकोप पैदा हुए, जिस से स्थानीय निवासियों को भारी जान माल की क्षति पहुंच गयी ।
चीनी नागरिक कल्याण मंत्रालय ने 21 तारीख को जारी खबर में कहा है कि बिलीस नामक तूफान से दक्षिण चीन में भारी बाढ़ आयी है और दो करोड़ 80 लाख स्थानीय निवासियों को भिन्न हद तक नुकसान हुआ है । अब तक 216 लोग मर जाने और 20 अरब य्वान से अधिक प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान पहुंचने का समाचार है ।
|