चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार की बाल महिला कार्य समिति ने हाल में ल्हासा में सम्मेलन आयोजित कर वर्तमान और ग्यारहवीं पंचवर्षीय परियोजना में स्वायत्त प्रदेश के बाल महिला कार्य का इत्जाम किया ।
तिब्बत स्वायत्त प्रेदश की उपाध्यक्ष, बाल महिला कार्य समिति की निदेशक सुश्री छ्वे य्वू यिंग ने सम्मेलन में वर्तमान में और ग्यारहवीं पंचवर्षीय परियोजना के दौरान तिब्बत के बाल महिला कार्य को और बेहतर करने की मांग की । उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में उपस्थित सभी कर्मचारियों को तिब्बती बाल महिला कार्य के अनवरत विकास को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करना चाहिए ।
|