• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-25 15:00:54    
छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग से पठारीय स्वच्छ पानी को भीतरी इलाके में पहुंचाने की संभावना मौजूद

cri

एशिया का जल स्रोत कहलाने वाले छिंगहाई-तिब्बत पठार में अनेक बड़ी बड़ी नदियों के उद्गम स्थल हैं। यहां चीन में सब से ज्यादा झीलें भी उपलब्ध हैं। छिंगहाई-तिब्बत रेलमार्ग पर यातायात शुरू होने के बाद छिंगहा तिब्बत पठार के प्रचूर जल संसाधनों का और कारगर विकास व प्रयोग किया जा सकता है ।

चीनी इंजिनियरिंग अकादमी के अकादमिशन श्री डोर्चे ने हाल में कहा कि चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में प्रचूर प्राकृतिक स्वच्छ पानी उपलब्ध है । अगर इस का उचित रूप से विकास व प्रयोग किया जाए, तो रेल मार्ग के जरिए इसे भीतरी इलाके के विभिन्न स्थानों तक पहुंचाया जा सकेगा।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के भूतत्व व खनिज सर्वेक्षण ब्यूरो के संबंधित इंजीनियर ने परिचय किया कि तिब्बत के भूतत्व व खनिज सर्वेक्षण ब्यूरो ने वर्ष 2001 से ही छिंहगाई-तिब्बत रेल मार्ग के आसपास मिनरल वॉटर के स्रोतों की खोज करना शुरू कर दिया था और एक सौ से ज्यादा मिनरल वॉटर के स्रोतों के सर्वेक्षण के बाद पता चला कि तिब्बत की तांगश्योंग कांउटी में प्राकृतिक मिनरल पानी की गुणवत्ता बहुत अच्छी है । वर्तमान में यहां मिनरल वॉटर का उत्पादन किया जा रहा है ।