आजमगढ उत्तर प्रदेश के काजी जेयाउद्दिन अंसारी ने हमें भेजे पत्र में कहा कि हम नियमित रूप से आप के प्रसारण सुनते हैं , सभी कार्यक्रम बड़े रोचक एवं मनोरंजक होते हैं । साप्ताहिक कार्यक्रम बड़े ज्ञानवर्धक एवं शिक्षाप्रद होते हैं ।
समाचार और समीक्षाएं निडर और निष्पक्षता के साथ प्रसारित करना हम सब को बहुत भाता है । श्रोता वाटिका दिन ब दिन सुन्दर होता जा रहा है । सुनने वालों के फोटो इतने अधिक छापे जा रहे हैं कि इस में दूसरी ज्ञान वर्धक बातों की चर्चा नहीं हो सकती है , इसलिए बच्चों और पारिवारिक फोटो न छापे । यदि कम रहते हैं , तो कम ही छापें , मगर इस की सुन्दरता घटाने की ओर न जाएं ।
समय बढ़ा कर आप ने बहुत अच्छा किया , अब हम तो अपना काम भी कर लेते हैं और सी .आर .आई के प्रसारण भी सुन लेते हैं , हमारी चिंता घटी है । मैं समझता हूं कि सभी की चिंता घटी है ।
हिसार हरियाणा के राम चन्द्र गहलोट ने सी .आर .आई के हिन्दी सेवा के नाम भेजे पत्र में कहा कि आजकल आप का प्रसारण काफी अच्छा सुनाई दे रहा है । मैं ने आप की वेबसाइट देखी , जो बहुत ही सुन्दर एवं जानकारी से भरपूर थी । तमाम जानकारी एवं पेज देख कर मुझे खुशी हुई । तिब्बत के बारे में रिपोर्ट कार्यक्रम मुझे बहुत अच्छा लगता है , जीवन और समाज भी एक अच्छा कार्य़क्रम है और चीन का भ्रमण से बहुत आनंद एवं शांति मिलती है ।
मैं आप को बता दूं कि मेरी रूचि चीन और तिब्बत के पर्यावरण और वन्य जीवन में काफी ज्यादा है , मैं ने आप से यहां के कुछ जानवरों व पक्षियों के चित्र मांगे थे , कृपया नियमित रूप से भेजते रहे ।
रेडियो चीन अब दुनिया का सब से अच्छा रेडियो चैनल बनने जा रहा है , क्योंकि चाइना रेडियो ने यह साबित कर दिया है कि श्रोता ही किसी रेडियो स्टेशन को नवम्ब एक बनाते हैं ।
रायपुर मध्य प्रदेश के आनंद मोहन बैयन ने सी .आर .आई के नाम लिखे पत्र में कहा कि आप के द्वारा भेजा गया सामग्री प्राप्त हुआ , धन्यवाद । आप के द्वारा प्रसारित कार्यक्रम हम लगातार रूप से सुनते हैं , आप के हर कार्यक्रम रोचक एवं ज्ञान वर्धक है , जीवन और समाज , तिब्बत के बारे में रिपोर्ट , चीनी बोलना सीखे हमारा प्रिय कार्यक्रम हैं , चीनी भाषा का पाठ्यपुस्तक श्रोताओं को भेजना चाहिए , इस से भाषा सीखने को सुविधा होगी । आप कहां जा रहा है , पाठ काफी अच्छा लगा ।
आप नई दिल्ली से जो रिपोर्ट सुनाते हैं , वह काफी रोचक ,समसामयिक एवं विस्तृत है , लेकिन समाचार का स्तर ठीक नहीं है , सी . आर .आई के हिन्दी , बंगाली , नेपाली और ऊर्दू तथा तमिल के समाचार का स्तर ठीक नहीं है , लेकिन अंग्रेजी न्यूज का स्टाइल एवं विषय काफी अच्छा है , मैं एक सुझाव रखना चाहता हूं कि आप कार्यक्रम में आप की आवाज नामक एक नया कार्यक्रम शुरू करें , इस में एक श्रोता से विस्तार से चर्चा करे , इस से सी .आर .आई के बारे में श्रोताओं को तेलीफोन पर बोलने का मौका मिलेगा ।
हम आनंद मोहम बैयन को धन्यावाद देते हैं कि आप ने सी .आर .आई के हिन्दी , बंगाली , नेपाली , ऊर्दू और तमिल के अलावा अंग्रेजी के समाचारों पर टिप्पणी करने के अलावा उस के अंग्रेजी सर्विस की पुष्टि की है और हिन्दी कार्यक्रम के लिए सुझाव भी रखा है । आप की इस तरह की समीक्षा से हमें कार्यक्रम में सुधार लाने के लिए मदद मिलेगी , इसलिए आप को बहुत बहुत धन्यावाद है ।
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के वाकर हैडर ने हमें लिखे पत्र में कहा कि हम कुशल पूर्वक रह कर आप का सभी कार्यक्रम अत्यन्त रूचि से सुनते हैं , कार्यक्रम अत्यन्त रोचक , ज्ञान वर्धक , शिक्षाप्रद एवं हृद्य प्रसी लगता है । समाचार अच्छे एवं नये होते हैं , भारत और चीन की मैत्री दो हजार वर्ष पुरानी है और इन दो पड़ोसी देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान का लम्बा इतिहास है , इधर कुछ सालों से चीन भारत राजनीतिक संबंधों में काफी सुधार आया है , साथ ही चाइना रेडियो इंटरनेशनल भारत में अत्यन्त लोकप्रियता पायी है ।
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के कमाल उसमानी ने सी . आर .आई के नाम भेजे पत्र में कहा कि चीन का भ्रमण कार्यक्रम बहुत ही पसंद आता है , चीन के बारे में इस से बहुत सी जानकारी प्राप्त होती है । सांस्कृतिक जीवन कार्यक्रम सुनने के बाद सांस्कृतिक ज्ञान की बहुत सी बातें जानने व समझने का अवसर प्राप्त होता है । आप की पसंद कार्यक्रम अभी अधुरा चल रहा है , कृपया इस में सुधार करने की आवश्यकता है . एक ही कार्यक्रम को बार बार प्रसारित करके आप अन्य कई श्रोताओं के साथ भेद भाव कर रहे हैं , इस कार्यक्रम को हर सप्ताह नए सामग्री के साथ प्रस्तुत किया करें , श्रोताओं के नए पत्र तथा उन की पसंद के नए व पुराने गीत हर सप्ताह नए रूप से प्रस्तुत करें ।

|