चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की उपाध्यक्ष , चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी की संयुक्त मोर्चे मंत्री सुश्री ल्यू य्येन तुंग ने 24 तारीख को पेइचिंग में युरोप में बसे देशभक्त तिब्बती देशबंधुओं से भेंट की । उन्हों ने कहा कि मातृभूमि का द्वार हमेशा के लिये देशभक्त तिब्बती देशबंधुओं के लिये खुला हुआ है , और अधिक देशभक्त तिब्बती देशबंधुओं की वापसी का स्वागत किया जाता है ।
युरोप में बसे देशभक्त तिब्बती देशबंधु कूंगधोर जेवोन तुलकू ने कहा कि इधर सालों में उन्हों ने कई बार स्वदेश लौटकर अपनी आंखों से तिब्बत में हुए भारी परिवर्तन देखे हैं , तिब्बत का स्थान सर्वमान्य है , विभाजनकारियों की तथ्यों की दुराश्य लिये व्याख्या असहनीय है । वे मातृभूमि के पुनरेकीरण की रक्षा करने और जातीय एकता बढ़ाने को कृतसंकल्प हैं ।
|