चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में चीन आधुनिक सेवा व्यवसाय से संबंधित वैज्ञानिक व तकनीकी गतिविधि चलाकर राष्ट्रीय अर्थतंत्र में आधुनिक सेवा व्यवसाय के उत्पाद मूल्य को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है ।
आधुनिक सेवा व्यवसाय में दूर संचार, बैंकिंग, सूचना सुरक्षा आदि शामिल हैं । चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि भविष्य के कई सालों में चीन सरकार इलेक्ट्रोनिक वाणिज्य सेवा, आधुनिक साजोसामान की परिवहन सेवा, डिजीटल मीडिया आदि क्षेत्रों में मॉडल परियोजनाओं के निर्माण को गति देगी, आधुनिक सेवा व्यवसाय के स्तंभ उद्यमों को प्रशिक्षण देगी, आधुनिक सेवा व्यवसाय की मॉडल व्यवस्था की स्थापना करेगी और संबंधित अंतरराष्ट्रीय मापदंडों को बनाने में भाग लेगी।साथ ही अनुसंधान केंद्रों की स्थापना कर आधुनिक सेवा व्यवसाय के वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान को वास्तविक उपलब्धि में बदलने की कोशिश करेगी ।
पता चला है कि वर्तमान में विकसित देशों के सकल राष्ट्रीय उत्पाद मूल्य में राष्ट्रीय सेवा व्यवसाय के उत्पादन मूल्य का अनुपात 70 प्रतिशत है । लेकिन चीन में इस का सिर्फ 40 प्रतिशत है , जिस का कारण सेवा व्यवसाय में वैज्ञानिक व तकनीकी सेवा का कम होना है ।
|