चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा की रिपोर्ट के अनुसार हाल में चीन ने एक विशेष दस्तावेज़ जारी कर चीन के रियल एस्टेट बाज़ार में विदेशी पूंजी के प्रवेश से संबंधित नीति को संपूर्ण किया है।
दस्तावेज़ के अनुसार चीनी रियल एस्टेट बाज़ार में निवेशित विदेशी-पूंजी के पचास प्रतिशत तक पंजीकृत पूंजी होनी चाहिए। मसलन इस क्षेत्र में एक करोड़ अमरीकी डालर की पूंजी लगाने वाले उद्यमों को पचास प्रतिशत की पंजीकृत पूंजी लगानी चाहिए । इस के अलावा दस्तावेज में यह भी निर्धारित किया गया है कि चीन में अपनी शाखा, कार्यालय की स्थापना करने वाली विदेशी संस्थाएं तथा चीन में कार्यरत और पढ़ने वाले व्यक्ति, जो चीन में एक साल से ज्यादा समय रहते हैं , चीन में वास्तविक जरूरत के अनुसार अपने रिहायशी मकान खरीद सकते हैं ।
पता चला है कि रियल एस्टेट व्यवसाय चीन में विदेशी पूंजी को आकृष्ट करने वाला प्रमुख क्षेत्र माना जाता है । इस वर्ष जून माह के अंत तक विदेशी पूंजी वाले रियल एस्टेट उद्यमों, विदेशी संस्थाओं तथा व्यक्तियों द्वारा चीन में रिहायशी मकान खरीदने का रूझान बढ़ गया है।
|